वियान मुल्डर ने जड़ा दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, कप्तानी डेब्यू में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के लिए बने काल, हिलाई रिकॉर्ड बुक

SA VS ZIM: वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का मजाक बनाते हुए दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक ठोक दिया है. मुल्डर ने 297 गेंदों पर ये कमाल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

तिहरा शतक ठोकने के बाद वियान मुल्डर

Story Highlights:

वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका के लिए इतिहास रच दिया है

मुल्डर ने दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक ठोक दिया है

SA VS ZIM: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने सोमवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा. मुल्डर ने 297 गेंदों पर अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे नंबर पर है. सहवाग ने साल 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों पर यह उपलब्धि दर्ज की थी.

MS Dhoni Happy Birthday : वर्ल्ड चैंपियन कप्तान एमएस धोनी ने अपने दोस्तों संग शानदार अंदाज में मनाया 44वां जन्म दिन, VIDEO आया सामने

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक

278 गेंद - वीरेंद्र सहवाग - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (चेन्नई, 2008)
297 गेंद - वियान मुल्डर - दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (बुलावायो, 2025)
310 गेंद - हैरी ब्रूक - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (मुल्तान, 2024)
355 गेंद - वैली हैमंड - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ऑकलैंड, 1933)
362 गेंद - मैथ्यू हेडन - ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे (पर्थ, 2003)
 

टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान

27 साल 138 दिन - वियान मुल्डर (300 बल्लेबाजी), दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे - बुलावायो 2025

28 साल 171 दिन - बॉब सिम्पसन (311), ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - मैनचेस्टर 1964

29 साल 61 दिन - महेला जयवर्धने (374), श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका - कोलंबो 2006

30 साल 276 दिन - माइकल क्लार्क (329*), ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - सिडनी 2012

मुल्डर ने इससे पहले शतक और फिर दोहरा शतक ठोका. उन्होंने 264 रन से आगे खेलना शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने ग्रीन स्मिथ के 277 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 में बनाया था. फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है.

बता दें कि मुल्डर 10वें ओवर में बैटिंग के लिए आए थे जब टोनी डी जॉर्जी आउट हो गए. ऐसे में इस बैटर ने 38 चौके और तीन छक्के ठोके और तिहरा शतक ठोका. कुल मिलाकर वो इस फॉर्मेट में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाले 9वें कप्तान बने हैं. ब्रेंडन मैक्कलम आखिरी कप्तान थे जिन्होंने व्हाइट्स में तिहरा शतक ठोका था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share