MS Dhoni Happy Birthday : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आज सात जुलाई 2025 को 44वां जन्मदिन है. धोनी का जन्म सात जुलाई 1981 को हुआ था. वह बचपन से ही खेलों के शौक़ीन थे और फुटबॉल के गोलकीपर से उन्होंने क्रिकेट के मैदान में विकेटकीपर का सफर तय करते हुए दुनिया में नाम बनाया. धोनी एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी भारत को जिताने वाले भारत के पहले कप्तान हैं. धोनी के जन्मदिन का वीडियो सामने आया, जिसमें वो दोस्तों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.
वनडे में 10 हजार से अधिक रन धोनी के नाम
एमएस धोनी की बात करें तो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बतौर कप्तान उन्होंने टीम इंडिया को जिताई. इसके बाद धोनी ने साल 2020 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रनआउट होने उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी पारी रही थी. धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैचों में 10773 रन, 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन और 98 टी20 मैचों में 1617 रन बनाए. इसके अलावा आईपीएल में वह अभी तक 242 मैचों में 5439 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-