MLC 2025 : अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 30वें मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 58 गेंद में 10 चौके और आठ छक्के से 118 रन की पारी खेली. जिससे नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए बरिश के चलते 19-19 ओवर के मैच में 243 रन का विशाल टोटल बनाया और इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम 18.5 ओवर में 233 रन ही बना सकी और उनकी टीम को 11 रन से हार मिली.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 11 रन से मिली हार
वहीं 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के छह रन पर दो विकेट गिर गए थे. लेकिन उनके लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए संजय कृष्णमूर्ति ने अकेले मोर्चा संभाल और 40 गेंद में सात चौके व सात छक्के से 92 रन की पारी खेली. मगर बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला तो उनकी टीम 18.5 ओवर में 233 रन ही बना सकी. जबकि रोमारियो शेफर्ड चोट के चलते बैटिंग नहीं कर सके और उनकी टीम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-