WTC 2025-27 : भारत ने एजबेस्टन में जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में खोला अंकों का खाता, जानिए टॉप पर किसका है कब्ज़ा ?

WTC 2025-27 : भारत ने एजबेस्टन में जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में खोला अंकों का खाता, जानिए टॉप पर किसका है कब्ज़ा ?
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में हराया.

Story Highlights:

IND vs ENG : टीम इंडिया ने खोला जीत का खाता

IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया

WTC 2025-27 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रन से बुरी तरह हराया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए साइकिल में जीत से अंकों का खाता खोल दिया. वहीं इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हार मिली तो पॉइंट्स टेबल के स्थान भी बदल गए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पहली जीत से टीम इंडिया किस पायदान पर है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका :- 

 

रैंक  टीम  मैच  जीत  हार  ड्रॉ अंक  जीत प्रतिशत 
1 ऑस्ट्रेलिया  2 2 0 0 24 100
2 श्रीलंका  2 1 0 1 16 66.67
3 इंग्लैंड  2 1 1 0 12 50
4 भारत   2 1 1 0 12 50
5 बांग्लादेश  2 0 1 1 4 16.67
6 वेस्ट इंडीज  0 2 0 0 0
7 साउथ अफ्रीका  0 0 0 0 0 0
8 न्यूजीलैंड  0 0 0 0 0 0
9 पाकिस्तान  0 0 0 0 0 0

 

ये भी पढ़ें :-