दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. इस लीग को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हर खिलाड़ी का यही लक्ष्य है कि वो इस लीग में कमाल करे जिससे उसे आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिले. इसी बीच अरुण जेटली स्टेडियम में एक रोमांचक मैच हुआ, जिसमें वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को आठ विकेट से मात दी. वेस्ट दिल्ली की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा उनके सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार का धमाकेदार प्रदर्शन. अंकित ने सिर्फ 46 गेंदों में 96 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. 186 रन के लक्ष्य को पाने के लिए वेस्ट दिल्ली को अंकित और उनके जोड़ीदार कृष यादव ने शानदार शुरुआत दी, जिसने टीम को मजबूत नींव दी.
ADVERTISEMENT
'मैं कभी विलेन था ही नहीं,' ओवल क्यूरेटर ने गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, IPL का भी लिया नाम
फिर भिड़े दिग्वेश राठी
मैच में उस समय माहौल गरम हो गया, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी और अंकित के बीच तकरार हुई. पांचवें ओवर में दिग्वेश ने गेंद फेंकने से पहले जानबूझकर रुकने की चाल चली. जवाब में, अंकित ने भी वैसा ही किया, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया. दिग्वेश ने अंकित को कुछ तीखी बातें कहीं, लेकिन अंकित ने 12वें ओवर में दो लगातार छक्के जड़कर हिसाब बराबर कर दिया. दिग्वेश इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके और तीन ओवर में 33 रन दे डाले. वहीं, अंकित की धुआंधार पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिलाया.
वेस्ट दिल्ली का शानदार खेल
वेस्ट दिल्ली लायंस ने अब तक खेले दो मैचों में दोनों में जीत हासिल की और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी अगली भिड़ंत 7 अगस्त को पुरानी दिल्ली से होगी. दूसरी ओर, सेंट्रल दिल्ली किंग्स दो जीत के साथ तालिका में टॉप पर काबिज हैं, क्योंकि उनका रन रेट वेस्ट दिल्ली से बेहतर है.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि उन्हें लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. अब वे अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं. सीजन के पहले मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने उन्हें हराया था. अब 7 अगस्त को उनका सामना टॉप पर चल रहे सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा. साउथ दिल्ली को अपनी रणनीति में सुधार करना होगा, ताकि वे टूर्नामेंट में जोरदार वापसी कर सकें.
ADVERTISEMENT