PKL 10: पुणेरी पलटन ने दर्ज की तेलुगू टाइटंस पर धमाकेदार जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स को भी साथ में दिया झटका

Pro Kabaddi League: पुणेरी पलटन की प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में 16 मैचों में 12वीं जीत है. लगातार दो टाई मैच खेलने के बाद पलटन को जीत मिली.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को बुरी तरह हराया

पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को बुरी तरह हराया

Story Highlights:

Pro Kabaddi League 10: पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को हराया

PKL 10 Points Table: जयपुर पिंक पैंथर्स को पछाड़कर टॉप पर पहुंची पलटन

Pro Kabaddi League 10: पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) पर धमाकेदार जीत हासिल की. पलटन ने इस जीत से टाइटंस का तो नुकसान किया ही, साथ ही उसने लीग की पहली चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को भी झटका दे दिया. लगातार दो टाई मुकाबले खेलने के बाद पलटन को जीत मिली. उसने टाइटंस को 60-29 के बड़े अंतर से हराया. 16 मैचों में ये उसकी 12वीं जीत है. उसे सिर्फ दो मैचों में ही हार मिली है. जबकि टाइटंस की 17 मैचों में 15वीं हार है. यानी लीग में उस सफर लगभग खत्‍म होने की कगार पर है.  

 

इस शानदार जीत के साथ पलटन के 68 अंक हो गए है और इन अंकों के दम पर उसने पैंथर्स को नंबर एक की  कुर्सी से धकेल दिया है. पलटन पॉइंट टेबल में फिर सेअ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं पैंथर्स 66 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर आ गई है.  टाइटंस की बात करें तो वो 16 अंकों के साथ 12 टीमों की इस लीग में सबसे आखिरी स्‍थान पर है.

 

पलटन और टाइटंस का मुकाबले में प्रदर्शन

पलटन और टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें  तो रेड, टैकल हर जगह पलटन की टीम हावी रही.  पलटन के आकाश शिंदे ने कुल 11 अंक बटोरे, जबकि टाइटंस की तरफ से सिर्फ संजीव की सबसे ज्‍यादा 8 अंक हासिल कर पाए. पलटन ने टाइटंस के 17 के मुएकाबले 27 रेड पॉइंट, 8 के बदले 20 टैकल पॉइंट, 2 के मुकाबले 8 ऑल आउट पॉइंट्स और दो के मुकाबले 5 एक्‍स्‍ट्रा पॉइंट्स हासिल किए. 

 

ये भी पढ़ें

मयंक अग्रवाल के अचानक बीमार होने पर बड़ा खुलासा, फ्लाइट में पानी की गलतफहमी में पीया लिक्विड, मुंह में जलन के बाद सूजन, केस दर्ज

IL20 में जबरदस्त कंट्रोवर्सी, मुंबई इंडियंस की टीम ने Playing XI से बाहर के खिलाड़ी को बैटिंग के लिए भेजा, अंपायर्स ने रोका और बाहर निकाला
खान भाइयों की 24 घंटे की गजब कहानी: एक ने 3 मैच में दूसरी बार भारत के लिए ठोका शतक, दूसरे को हजारों रन बरसाने के बाद टीम इंडिया में मिला मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share