प्रो कबड्डी लीग 2023-24 (Pro Kabaddi League) में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने कप्तान अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को पीकेएल के 10वें सीजन के 69वें मैच में पुनेरी पलटन को 36-34 से हराया. पहले हाफ में नौ पाइंट से पीछे होने के बाद मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार कमबैक करते हुए अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जयपुर के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल ने 16 अंक बटोरे और इस सीजन का आठवां सुपर-10 लगाया. उनके अलावा सुनील कुमार ने अपना हाई-5 पूरा किया. पुनेरी की ओर से कप्तान असलम इनामदार ने आठ अंक लिए.
ADVERTISEMENT
रोमांचक जीत के बाद भी मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे पायदान पर कायम हैं. टीम की अब 12 मैचों में आठ जीत हो गई हैं और उसके 48 अंक हो गए हैं. वहीं, पुनेरी पलटन को 12 मैचों में दूसरी हार मिली है. टीम अभी भी 52 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान है. टीम की पिछले नौ मैचों में यह पहली हार है. नंबर-1 और नंबर-2 की इस जंग में सीजन 9 की फाइनलिस्ट जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन की टीम अपनी बेस्ट स्टार्टिंग 7 के साथ मैट पर उतरी. दोनों टीमों के बीच शुरुआती कुछ मिनटों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और इस वजह से वह पहले पांच मिनट तक 5-5 की बराबरी पर थी.
अर्जुल देशवाल ने अपने खेल से पलटा मैच
पुनेरी पलटन ने इसके बाद वापसी करनी शुरू कर दी. टीम ने 14वें मिनट में मुकाबले को 11-11 की बराबरी पर ला दिया. दो मिनट बाद ही पुनेरी ने तीन पाइंट की बढ़त बना ली. पुनेरी ने इसके बाद 17वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट करके सात अंकों की बढ़त हासिल कर ली. पुनेरी पलटन ने फिर 20-11 के स्कोर के साथ नौ पाइंट की लीड ले ली और पहले हाफ की समाप्ति की. अर्जुन ने इसके साथ ही पीकेएल में अपने 800 रेड पाइंट भी पूरे कर लिए. अर्जुन के इस निशाने से पुनेरी की लीड घटकर पांच पाइंट की रह गई. अर्जुन देशवाल ने इसके साथ ही इस सीजन का अपना आठवां और पीकेएल का 44वां सुपर-10 भी पूरा कर लिया. 28वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी को ऑल आउट करके मुकाबले में एक पाइंट की लीड हासिल कर ली.
33वें मिनट में अर्जुन ने एक बार फिर से पुनेरी को ऑल आउट की ओर धकेल दिया. लेकिन आदित्य शिंदे ने पुनेरी को ऑल आउट होने से बचा लिया. तीन मिनट बाद ही आखिरकार पुनेरी ऑल आउट हो गई और पिंक पैंथर्स ने 32-26 के स्कोर के साथ छह अंकों की लीड ले ली. अर्जुन ने इसके बाद अंतिम मिनटों में पुनेरी को हार की ओर धकेल दिया. लेकिन असलम इनामदार ने 38वें मिनट में सुपर रेड के साथ पुनेरी को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की. अंतिम सेकंड में कप्तान असलम ने गलती कर दी और जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो पाइंट की लीड बना ली तथा 36-34 के स्कोर के साथ रोमांचक जीत दर्ज कर ली.
बंगाल की जीत
बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को यूपी योद्धाज को 42-37 से हरा दिया. परदीप ने 16 अंक जरूर लिए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. बंगाल वॉरियर्स 12 मैचों में पांचवीं जीत के बाद 33 अंक लेकर अब सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, यूपी योद्धाज को 13 मैचों में नौवीं और लगातार पांचवीं हार मिली है. टीम 10वें नंबर पर है. मनिंदर सिंह और 'डुबकी किंग' परदीप नरवाल के बीच 'वॉर ऑफ स्टार्स' के इस मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज के बीच शुरुआती मिनटों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमें शुरुआत में 6-6 की बराबरी पर थी. लेकिन बंगाल ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए पहले 10 मिनट के खेल में चार पाइंट की लीड कायम कर ली और स्कोर को 11-7 का कर दिया.
छा गए मनिंदर
मनिंदर इस सीजन में 100 रेड प्वॉइंट पूरा कर लिया और इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. मनिंदर ने 13वें मिनट में सुपर रेड करके यूपी को ऑल आउट की कगार पर पहुंचा दिया. लेकिन अगले ही मिनट में यूपी योद्धाज ऑल आउट हो गई और बंगाल ने सात पाइंट की लीड के साथ स्कोर को 17-10 का कर दिया. ऑल इन होने के बाद परदीप ने 15वें मिनट सुपर रेड कर दिया और यूपी योद्धाज फिर से मुकाबले में लौटने लगी. यूपी योद्धाज ने दूसरे हाफ की शुरुआत मनिंदर को बाहर भेजकर किया. यूपी योद्धाज ने इसके बाद बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट करके तीन अंक हासिल कर लिए.
ऑल आउट होने के बाद बंगाल की लीड केवल चार अंकों की रह गई थी. परदीप ने इसके साथ ही इस सीजन का अपना पांचवां और पीकेएल का 84वां सुपर-10 लगा दिया. परदीप के बाद माइटी मनिंदर ने भी अपना सुपर-10 पूरा कर लिया. 25वें मिनट तक बंगाल की टीम पांच प्वॉइंट से आगे थी. वॉरियर्स ने इस लीड को 30वें मिनट तक कायम रखा और टीम ने 35वें मिनट तक बढ़ाकर इसे सात प्वॉइंट का कर दिया. लेकिन यूपी योद्धाज ने अंतिम मिनटों में वापसी करनी शुरू कर दी. 38वें मिनट में यूपी योद्धाज ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया. अंतिम मिनट में बंगाल के पास तीन प्वॉइंट की लीड थी और टीम ने इसे बरकरार रखते हुए 42-37 के स्कोर के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT