Pro Kabaddi League 2024: डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन को तमिल थलाइवाज ने हराया तो गुजरात को 6 पाइंट्स से मात देकर यू मुंबा ने दर्ज की पहली जीत

Pro Kabaddi League 2024: तमिल थलाइवाज और यू मुंबा को जीत मिली है. मुंबा के मुकाबले में मंजीत ने कप्तान नीरज को बाहर कर मुंबा को 7-6 की लीड दिला दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

pro kabaddi 2024

Highlights:

Pro Kabaddi League 2024: तमिल थलाइवाज ने पुनेरी पल्टन को 35-30 के अंतर से हरा दिया

Pro Kabaddi League 2024: वहीं शुरुआत से आगे रहने वाली यू मुंबा ने गुजरात को मात दी

गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने अपने धांसू प्रदर्शन के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पल्टन को 35-30 के अंतर से हरा दिया. तमिल थलाइवाज की ये दूसरी जीत है. वहीं पलनट को पहली हार मिली है. थलाइवाज की तरफ से जीत में नरेंदर कंडोला (9), सचिन (8) और डिफेंडर नितेश (हाई-5) का अहम योगदान रहा. वहीं पल्टन के लिए मोहित गोयत (13 अंक) ने अच्छा प्रदर्शन किया. पल्टन ने पांच सुपर टैकल किए.

पलटन ने की शानदार वापसी

थलाइवाज ने बेहतरीन शुरुआती की और तीन मिनट के भीतर 3-0 की लीड ले ली. नरेंदर कंडोला ने अमन और गौरव का बाहर का रास्ता दिखा दिया था. चौथे मिनट में असलम डू ओर डाई रेड पर गए. उन्हें लपक थलाइवाज ने पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. एक खिलाड़ी के साथ पल्टन ऑलआउट की कगार पर थे. मोहित ने हालांकि रेड में एक अंक लिया और फिर गौरव के साथ मिलकर सचिन को सुपर टैकल कर लिया. स्कोर 5-6 हो गया था. मोहित पल्टन के ऑलआउट को रोके हुए थे. उन्होंने 10वें मिनट में एक रेड पर दो अंक लेकर न सिर्फ स्कोर 8-9 किया बल्कि एक बार फिर ऑलआउट टाल दिया.

पल्टन ने वापसी की राह पकड़ी. असलम ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 10-10 कर दिया. लेकिन अगली रेड पर असलम लपके गए औऱ इस तरह पल्टन तीसरे मैच में पहली बार ऑलआउट हुई. थलाइवाज को 14-11 की लीड मिल चुकी थी. सचिन को लपक उसने स्कोर 15-17 कर दिया. थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद दो अंक लेकर पहले हाफ की समाप्ति 19-15 के साथ की. ब्रेक के बाद थलाइवाज ने लगातार तीन अंक के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. 

 

 

अविनेष ने हालांकि नरेंदर के सुपर टैकल के साथ दो अंक हासिल किए. स्कोर 17-22 था. फिर मोहिते ने पल्टन को एक और अंक दिलाया. फिर मोहित ने सचिन का सुपर टैकल कर पल्टन की वापसी सुनिश्चित की. इसी थलाइवाज ने पल्टन को दूसरी बार ऑलआउट कर 30-22 की लीड ले ली.  ब्रेक के बाद थलाइवाज ने लगातार चार अंक के साथ अपनी स्थिति और मजबूत की. फासला 11 अंक का हो गया था. सचिन का सुपर टैकल हुआ और स्कोर 25-34 हो गया. अगली बारी नरेंदर की थी. पल्टन के डिफेंस ने उनका सुपर टैकल किया और स्कोर 28-35 कर दिया.  माहिर खिलाड़ी से कोच में बदले धर्मराज चेरालथन की देखरेख में खेल रही थलाइवाज ने पांच के डिफेंस में खेलने का फैसला किया और साथ ही खेल भी धीमा कर दिया. इसने पल्टन के हाथ से वापसी का मौका छीन लिया और इस तरह पिछले सीजन की चैंपियन इस सीजन में पहली हार को मजबूर हुई. इस मैच से उसे हालांकि एक अंक मिला.


6 अंक से मुंबा ने मारी बाजी


वहीं 12वें मैच में यू मुंबा ने गुजरात जाएंट्स को 33-27 के स्कोर से हरा दिया. यह इस सीजन में यू मुंबा की पहली जीत है जबकि गुजरात को दो मैचों में पहली हार मिली है. यू मुंबा के लिए आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने सबसे अधिक 10 अंक लिए जबकि डिफेंस में सोमवीर ने चार अंक बनाए. इसके अलावा कप्तान सुनील कुमार ने तीन अंकों का योगदान दिया. गुजरात की ओर से सोमवीर ने लगातार दूसरा हाई-5 लगाया लेकिन रेडरों की नाकामी उस पर भारी पड़ा. 

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की. चार मिनट के बाद स्कोर 3-3 था. गुमान ने गुजरात को पहली बार लीड दिलाई और फिर जफरदानेश को लपक गुजरात के डिफेंस ने स्कोर 5-3 कर दिया. सातवें मिनट में गुजरात के लिए पहली डू ओर डाई रेड पर गुमान गए लेकिन सोमवीर ने उन्हें वापस नहीं जाने दिया. स्कोर अब 6-6 हो चुका था.  इसके बाद मंजीत ने कप्तान नीरज को बाहर कर मुंबा को 7-6 की लीड दिला दी. इसी बीच सोमवीर ने परतीक को बैकहोल्ड कर मुंबा की लीड तीन की कर दी. शुरुआती 10 मिनट में मुंबा 9-6 से आगे थे. ब्रेक के बाद राकेश ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लिया. 

 

शुरुआत से आगे थी यू मुंबा

जफरदानेश लाबी के बाहर गए और इस तरह गुजरात ने स्कोर 9-9 कर लिया. फिर चार के डिफेंस ने मंजीत का शिकार कर गुजरात को लीड दिला दी. हालांकि डू ओर डाई रेड पर रिंकू ने गुमान का एंकल होल्ड कर स्कोर फिर बराबर कर दिया. मुंबा 11-10 से आगे थे और अब गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था.  अगली डू ओर डाई रेड पर वह लपके गए. स्कोर अब 12-12 से बराबर हो गया था. जफरदानेश ने इसके बाद दो अंक रेड के साथ मुंबा को इतने ही अंकों से आगे कर दिया. पहला हाफ 14-13 से समाप्त हुआ और गुजरात पर ऑलआउट का खतरा था. जफरदानेश ने आए और दो का शिकार किया. गुजरात ऑलआउट हो चुकी थी औऱ मुंबा को 18-13 की लीड मिल चुकी थी. 

आलइन के बाद गुजरात ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी. स्कोर 16-21 था. फिर जफरदानेश ने दो अंक लेकर लीड 7 की कर दी. गुजरात की टीम ने हालांकि लगातार तीन अंक लेकर फासला 4 का कर दिया. अगली रेड पर परतीक की गलती से मुंबा सुपर टैकल की स्थिति मे जाने से बची.  फिर उसने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 6 का कर लिया. गुजरात के लिए कमबैक जरूरी था और लगातार दो अंक लेकर उसने ऐसा करना शुरू कर दिया. उसे अंक मिल रहे थे लेकिन 6 का फासला कम होने का नाम नहीं ले रहा था. दो मिनट बाकी रहते गुजरात ने एक सुपर टैकल किया लेकिन बावजूद इसके फासला अब भी 6 का बना हुआ था. 

तमाम प्रयासों के बावजूद गुजरात की टीम इस अंतर को पाट नहीं सकी और सीजन की पहली हार को मजबूर हुई. उसे हालांकि इस मैच से एक अंक हासिल करने का सुकून होगा. 
 

ये भी पढ़ें:

27 छक्के, 30 चौके, जिम्बाब्वे ने बनाया पुरुष टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के बल्लेबाज ने 33 गेंदों में ठोका शतक, गेंदबाज ने 4 ओवरों में लुटाए 93 रन

मोहम्‍मद शमी की जगह 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिग्‍गज ने छेड़ी बहस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share