पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर अपने देश पर उठाए सवाल, कहा- '...चैंपियंस ट्रॉफी यहां नहीं खेली जाएगी'

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी है. ऐसा 18 साल के बाद होने जा रहा जब पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करेगा. बासित अली ने पीसीबी को दी चेतावनी. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है

बासित अली ने सुरक्षा चूक से बचने की चेतावनी दी है.

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी है. ऐसा 18 साल के बाद होने जा रहा जब पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करेगा. भारत ने पिछले कई सालों से खिलाड़ियों की सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दों को लेकर पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. साल 2023 के एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी साल 2025 में भारत का पाकिस्तान जाना तय नहीं. इस बीच खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने देश को किसी भी सुरक्षा चूक से बचने की चेतावनी दी है.

 

पाकिस्तान को चेतावनी

 

साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें पाकिस्तान का दौरा करने वाली हैं. यह दौरा पाकिस्तान में सुरक्षा मुद्दों के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर काम करेगा. यह बात सभी जानते हैं कि 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस घटना के कारण आईसीसी ने 2011 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी पाकिस्तान से छीन लिए थे. बासित अली ने इन दौरों का जिक्र करते पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खोने के डर से चेतावनी दी है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में है और बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों का दौरा होना है, इसलिए हमें सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. भगवान न करे, अगर इन दौरों में कोई घटना हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी यहां नहीं खेली जाएगी. बलूचिस्तान और पेशावर में हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इसका जवाब तो सरकार ही दे सकती है, लेकिन यह गलत है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सुरक्षा में कोई छोटी सी चूक भी न हो. विदेशी टीमों को हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसी ही सुरक्षा मिलनी चाहिए. मुझे यकीन है कि मोहसिन नकवी को इन बातों की जानकारी होगी.

 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 2013 के बाद से एक-दूसरे के साथ कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली है. भारत का आखिरी दौरा पाकिस्तान 2008 में हुआ था. मुंबई हमलों में पाकिस्तान का नाम सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए. एशिया कप 2023 पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित किया जाना था, लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका जाकर खेले.
 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share