LA28 Olympic का शेड्यूल जारी, 14 जुलाई को होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानिए ओलिंपिक में क्रिकेट के मुकाबले कब, कहां होंगे

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में 2028 ओलिंपक खेल होने हैं. 14 जुलाई से इन खेलों का आधिकारिक आगाज होगा और 30 जुलाई को क्लोजिंग सेरेमनी रखी गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Olympics Flag along with Rohit Sharma and Virat Kohli in the frame

Olympics Flag along with Rohit Sharma and Virat Kohli in the frame

Story Highlights:

क्रिकेट का खेल 128 साल बाद ओलिंपिक में नज़र आएगा.

क्रिकेट, बास्केटबॉल और फुटबॉल जैसे खेल आधिकारिक आगाज से पहले ही शुरू हो जाएंगे.

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 का शेड्यूल जारी हो गया है. अमेरिकी शहर में 14 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी होगी और 30 जुलाई तक दुनियाभर के एथलीट्स इन खेलों में हिस्सा लेंगे. लॉस एंजिलिस में तीसरी बार ओलिंपिक खेल होने जा रहे हैं. इससे पहले 1932 और 1984 में भी यहां ओलिंपिक्स हुए थे. LA28 Olympic कमिटी ने 12 नवंबर को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके तहत ओलिंपिक में 128 साल बाद शामिल किए क्रिकेट का कार्यक्रम भी सामने आ गया.

मीराबाई चानू की वेट कैटेगरी ओलिंपिक 2028 से हटी, भारत को तगड़ा झटका

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में 40 खेलों के 800 इवेंट में 15 हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे. ये एथलीट ओलिंपिक व पैरालिंपिक गेम्स में खेलेंगे. शेड्यूल के अनुसार, इस बार खेलों के आगाज के पहले दिन स्विमिंग की जगह ट्रेक एंड फील्ड इवेंट होंगे. 14 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 15 जुलाई को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ के तीन राउंड रखे गए हैं. यह पहली बार होगा जब किसी बड़े इवेंट में एक दिन में ही तीन रेस रखी गई है. आमतौर पर स्प्रिंटर एक दिन में दो ही रेस में हिस्सा लेते हैं.

 

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी सोफी स्टेडियम में रखी गई है. यहीं पर स्विमिंग कंपीटिशन है. ऐसे में सेरेमनी के फौरन बाद स्टेडियम को कंपीटिशन के लिए तैयार नहीं किया जा सकता था. इसी वजह से स्विमिंग के इवेंट 22 जुलाई से रखे गए हैं.

2028 ओलिंपिक में क्रिकेट के मुकाबले कब और कहां होंगे

 

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भले ही 14 जुलाई को है लेकिन कुछ खेलों का आगाज 12 जुलाई से ही हो जाएगा. इनमें बेसबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, रग्बी सेवेंस और वाटर पोलो शामिल हैं. क्रिकेट में महिला और पुरुष स्पर्धा में छह-छह टीमें शामिल होंगी. सभी मैच फेयरग्राउंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. ओलिंपिक में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई से 29 जुलाई तक खेले जाएंगे.

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक खेलों का पूरा शेड्यूल

3×3 बास्केटबॉल वैली कॉम्पलैक्स 3 16–28 जुलाई
तीरंदाजी कार्सन स्टेडियम 15–25 जुलाई
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स डीटीएलए एरिना 15–25 जुलाई
आर्टिस्टिक स्विमिंग लॉन्ग बीच एक्वेटिक्स सेंटर 25–29 जुलाई
एथलेटिक्स एलए मेमोरियल कोलेसियम 15–30 जुलाई
बैडमिंटन गेलन सेंटर 15–24 जुलाई
बेसबॉल डॉजर स्टेडियम 13–19 जुलाई
बास्केटबॉल इंगलवुड डोम 12–30 जुलाई
बीच वॉलीबॉल अलामिटोस बीच स्टेडियम 15–29 जुलाई
बीएमएक्स फ्रीस्टाइल वैली कॉम्पलैक्स 1 28–29 जुलाई
बीएमएक्स रेसिंग वैली कॉम्पलैक्स 4 15–16 जुलाई
बॉक्सिंग पीकॉक थियेटर / डीटीएलए एरिना 15–30 जुलाई
केनोई स्लेलोम डीकेसी वाइटवॉटर सेंटर 14–22 जुलाई
केनोई स्प्रिंट मरीन स्टेडियम 25–29 जुलाई
क्रिकेट फेयरग्राउंड्स क्रिकेट स्टेडियम 12–29 जुलाई
साइक्लिंग रोड वेनिस बीच बॉर्डवॉक 19–23 जुलाई
साइक्लिंग ट्रैक कार्सन वेलोड्रोम 25–30 जुलाई
डाइविंग रोज़ बाउल एक्वेटिक्स सेंटर 16–28 जुलाई
इक्वेस्ट्रियन सेंटा अनीता पार्क 15–29 जुलाई
फेंसिंग एलए कन्वेंशन सेंटर हॉल 1 15–23 जुलाई
फ्लैग फुटबॉल एक्सपॉज़िशन पार्क स्टेडियम 15–22 जुलाई
फुटबॉल कई शहरों में 12–29 जुलाई
गोल्फ रिवेरा कंट्री क्लब 19–29 जुलाई
हैंडबॉल लॉन्ग बीच एरिना 12–28 जुलाई
हॉकी कार्सन फील्ड 12–29 जुलाई
जूडो एलए कन्वेंशन सेंटर हॉल 2 15–22 जुलाई
लेक्रॉस एक्सपॉज़िशन पार्क स्टेडियम 24–29 जुलाई
मॉडर्न पेंटाथलॉन वैली कॉम्पलैक्स 2 15–19 जुलाई
माउंटेन बाइक इंडस्ट्री हिल्स एमटीबी कोर्स 17–18 जुलाई
ओपन वाटर स्विमिंग बेलमोंट शोर 17–18 जुलाई
रिदमिक जिम्नास्टिक्स गेलन सेंटर 27–29 जुलाई
रोइंग मरीन स्टेडियम 15–22 जुलाई
रोइंग कोस्टल बीच स्प्रिंट्स बेलमोंट शोर 24–25 जुलाई
रग्बी सेवन्स कार्सन स्टेडियम 12–18 जुलाई
सेलिंग बेलमोंट शोर, पोर्ट ऑफ लॉस एंजिलिस 16–28 जुलाई
शूटिंग लॉन्ग बीच टारगेट शूटिंग हॉल (राइफल-पिस्टल), विटियर नेरोज़ क्ले शूटिंग सेंटर (शॉटगन) 15–25 जुलाई
स्केटबोर्डिंग वैली कॉम्पलैक्स 1, 2 18–27 जुलाई
सॉफ्टबॉल ओकेसी सॉफ्टबॉल पार्क 22–29 जुलाई
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग लॉन्ग बीच क्लाइम्बिंग सेंटर 24–29 जुलाई
स्क्वैश कॉमकास्ट स्क्वैश सेंटर 15–24 जुलाई
सर्फिंग ट्रेस्टल्स स्टेट बीच 15–18 जुलाई
स्विमिंग 2028 स्टेडियम 22–30 जुलाई
टेबल टेनिस एलए कन्वेंशन सेंटर हॉल 3 15–29 जुलाई
ताइक्वांडो एलए कन्वेंशन सेंटर हॉल 1 26–29 जुलाई
टेनिस कार्सन कोर्ट्स 19–28 जुलाई
ट्रैंपोलिन जिम्नास्टिक्स डीटीएलए एरिना 21 जुलाई
ट्रायथलॉन वेनिस बीच 15–20 जुलाई
वॉलीबॉल होंडा सेंटर 15–30 जुलाई
वॉटर पोलो लॉन्ग बीच एक्वेटिक्स सेंटर 12–23 जुलाई
वेटलिफ्टिंग पीकॉक थियेटर 25–29 जुलाई
रेसलिंग एलए कन्वेंशन सेंटर हॉल 2 24–30 जुलाई

 

गिल का इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया सिरदर्द, कप्तान ने कहा- हमेशा ऐसा ही होता है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share