Ind vs Pak, Asian Games: पाकिस्‍तानी टीम को भारत ने सिखाई कबड्डी, गोल्‍ड मेडल मैच में की एंट्री

पाकिस्‍तान को हराकर भारतीय कबड्डी टीम ने एशियन गेम्‍स के फाइनल में एंट्री कर ली है. सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्‍तान को बड़े अंतर से हराया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

फाइनल में पहुंचा भारत

फाइनल में पहुंचा भारत

Story Highlights:

पाकिस्‍तान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने पाकिस्‍तान की टीम को एशियन गेम्‍स के सेमीफाइनल में कबड्डी का पाठ पढ़ाया. शुरुआती मिनट में 4 पॉइंट की बढ़त का जश्‍न मनाने वाली पाकिस्‍तानी टीम को भारत ने 47 अंक से हराया. भारत ने पाकिस्‍तान को 61-14 से बुरी तरह से पीटा. इसी के साथ भारत एशियन गेम्‍स में अपने 8 गेमों में हर बार पाकिस्‍तान को हराने में सफल रहा. भारत इस एशियाड में अभी तक अजेय है. इतना ही नहीं पाकिस्‍तान पर बड़ी जीत हासिल करके भारत ने एक और रिकॉर्ड बना दिया. 5 मैचों में भारत का ये सबसे ज्‍यादा स्‍कोर है. 

इसी के साथ कबड्डी में भारत ने गोल्‍ड मेडल मैच में एंट्री कर ली है. पाकिस्‍तान को इसी के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत 9 में से  8वीं बार फाइनल में पहुंचा. 2018 एशियन गेम्‍स में भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया था.  सेमीफाइनल में ईरान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय कबड्डी टीम ने एशियन गेम्‍स में सबसे ज्‍यादा 7 बार गोल्‍ड मेडल जीते हैं. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

भारत की जबरदस्‍त वापसी

 

भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो भारत की शुरुआत खराब हुई थी. पाकिस्‍तान ने शुरुआत में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, मगर इसके बाद भारत ने जबरदस्‍त वापसी की. भारत के लय में लौटने के बाद तो पाकिस्‍तान की टीम कहीं टिकी ही नही. भारत ने तेजी से अंक जोड़ने शुरू किए. एक समय भारत 0 से 11 तक पहुंच गया था और पाकिस्‍तान 4 पर ही अटका रहा. 

 

6 बार पाकिस्‍तान ऑलआउट

 

देखते ही देखते भारत ने अपनी बढ़त 22-5 कर दी. हाफ टाइम में भारत ने पाकिस्‍तान पर 30-5 से बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में पाकिस्‍तान ने कुछ  पॉइंट्स जोड़े और स्‍कोर 40-8 किया, मगर वो भारत के स्‍कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाए और आखिरकार बड़े अंतर से हार गए. इस मुकाबले में भारत ने 6 बार पाकिस्‍तान को ऑलआउट किया. 

 

ये भी पढ़ें:

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share