नीरज चोपड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अरशद नदीम के साथ दोस्‍ती पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, बोले- अब चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी

नीरज चोपड़ा ने पाकिस्‍तान के ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम के साथ अपनी दोस्‍ती को क्‍लीयर करते हुए कहा कि वह कभी भी करीबी दोस्‍त नहीं थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनकी अरशद नदीम से कभी भी करीबी दोस्‍ती नहीं थी.

भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बाद अब पहले जैसे बातचीत नहीं होती.

भारत के स्टार जैवलिन प्‍लेयर नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को साफ कर दिया है उनकी और पाकिस्‍तान के ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम की कभी भी करीबी दोस्ती नहीं थी और साथ ही कहा कि हाल में कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी. पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नीरज चोपड़ा और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था. उन्के और उनके परिवार के लिए ट्रोलर्स ने अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल किया था, क्योंकि भारत के गोल्‍डन बॉय ने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक के लिए नदीम को आमंत्रित किया था. हालांकि यह अब स्थगित हो चुकी है.

'अगर वह सौ फीसदी नहीं दे सकते तो...' विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास पर इंग्‍लैंड के दिग्‍गज का बड़ा बयान

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्‍ट और मौजूदा वर्ल्‍ड चैंपियन ने नीरज से डायमंड लीग शुरू होने से ठीक पहले नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब दिया है.  नदीम ने पिछले साल पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता था, जबकि नीरज ने टोक्‍यो ओलिंपक ने गोल्‍ड जीता था.

नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- 

सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है. हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे, लेकिन इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी, लेकिन अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं. 

उन्होने आगे कहा-

बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी. दुनिया भर में खेल कम्‍यूनिटी में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ जैवलिन में ही नहीं हैं, बल्कि अन्य खेलों में भी हैं. अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा.

नीरज ने आगे कहा-

जैवलिन बहुत छोटा समुदाय है और हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है.

नीरज चोपड़ा ने कुछ दिन पहले कहा था कि नदीम को उनके सम्मान में आयोजित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट में उनके और उनके परिवार की ईमानदारी पर सवाल उठाए गए, जिससे उन्‍हें बहुत दुख हुआ. नीरज चोपड़ा ने तब स्पष्ट किया था कि एनसी क्लासिक के लिए निमंत्रण पहलगाम आतंकी हमले से एक दिन पहले भेजे गए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share