शादी के 10 दिन बाद स्‍टार खिलाड़ी की कार एक्‍सीडेंट में मौत, 28 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

डिओगो होटा की कार टायर फटने के कारण पलट गई और फिर उसमें आग लग गई, जिससे उनकी और उनके छोटे भाई की मौत हो गई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

डिओगो होटा

Story Highlights:

डिओगो होटा और उनके भाई की कार एक्‍सीडेंट में मौत.

10 दिन पहले होटा ने की थी शादी.

स्‍टार फुटबॉलर डिओगो होटा ने शादी के 10 दिन बाद ही 28 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. लिवरपूल के खिलाड़ी डिओगो होटा और उनके भाई की स्पेन में कार दुर्घटना में मौत हो गई.पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्पेनिश सिविल गार्ड ने एसोसिएटेड प्रेस को पुष्टि की है कि होटा और उनके भाई की कार पश्चिमी शहर ज़मोरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ क्‍या एजबेस्‍टन टेस्‍ट में बेईमानी हुई? इंग्‍लैंड के बाउंड्री छोटी करने की चौंकाने वाली वजह आई सामने

जिससे कार में सवार दोनों भाइयों की मौत हो गई. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इसमें कोई अन्य वाहन शामिल नहीं था. 28 साल के होटा और उनके भाई 25 साल के आंद्रे सिल्वा दोनों पुर्तगाल के लिए खेलते थे. होटा पुर्तगाल की नेशनल टीम के लिए भी खेल चुके हैं. सिल्वा निचले डिवीजन में पुर्तगाली क्लब पेनाफेल के लिए खेले थे.

ओवरटेक‍ करते हुए फटा टायर

डेली मेल के अनुसार लोकल फायर ऑफिशियल्‍स ने बताया कि दो व्यक्तियों की उस समय मौत हो गई,जब दुर्घटना के बाद उनकी कार में आग लग गई. रिपोर्ट के अनुसार पुर्तगाल के फॉरवर्ड होटा लेम्बोर्गिनी चला रहे थे. पुर्तगाल बॉर्डर के करीब ज़मोरा में सेर्नाडिला के पास ए-52 पर ओवरटेक करते समय कथित तौर पर कार का टायर फट गया. उनके छोटे भाई आंद्रे सिल्वा भी उस समय कार में थे. इस हादसे में दोनों भाइयों की जान चली गई.

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार गुरुवार की सुबह टायर फटने से उनकी कार सड़क से उतर गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई. होटा 22 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. उन्‍होंने रूटे कार्डोसो से शादी की थी. होटा के इंस्‍टाग्राम पर आखिरी तस्‍वीर भी शादी की है, जिसमें कपल अपने तीन बच्‍चों के साथ नजर आ रहा है. इस हादसे से कुछ घंटे पहले जोटा ने अपनी वेडिंग सेरेमनी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे थे.

'ड्रेसिंग रूम को मैसेज दिया कि वह...', एजबेस्‍टन टेस्‍ट के पहले दिन शुभमन गिल के तेवर देख इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने की भविष्‍यवाणी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share