लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, 38 मिनट के भीतर विरोधी खिलाड़ी को किया पस्त, टाइटल का सूखा किया खत्म

लक्ष्य सेन ने कमाल का प्रदर्शन किया और सिडनी में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर कब्जा कर लिया. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 38 मिनट के भीतर जापानी खिलाड़ी को पस्त कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लक्ष्य सेन

Story Highlights:

लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है

लक्ष्य ये खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं

लक्ष्य सेन ने साल का पहला खिताब जीतने के लिए काफी समय लगाया लेकिन आखिरकार उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर टाइटल का सूखा खत्म कर दिया है. वर्ल्ड नंबर 14 खिलाड़ी ने जापान के यूशी तानाका को सीधे सेट्स में 21-15, 21-11 से हराकर पुरुष सिंगल्स का फाइनल जीत लिया. सिडनी में सुपर 500 टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. लक्ष्य को अपने निचले रैंक वाले खिलाड़ी को हराने के लिए सिर्फ 38 मिनट लगे.

'घर पर खेल रहा है क्या?' ऋषभ पंत ने बीच मैच में कुलदीप यादव की लगाई क्लास

लक्ष्य सेन के लिए ये मैच आसान नहीं था क्योंकि शनिवार को चौ टीन तेन के खिलाफ जो उन्होंने सेमीफाइनल खेला था वो 86 मिनट लंबा था. ऐसे में उन्हें रिकवरी के लिए बेहद कम समय मिला. लक्ष्य सेन ने जैसे ही ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता उन्होंने अपने दोनों कान पर अंगुली रखकर जश्न मनाया. इसका मतलब साफ था कि वो बाहरी शोर को दबाना चाहते हैं. लक्ष्य ने इसके बाद अपने कोच यो यंग संग और पिता डीके सेन की तरफ देखा जिसके बाद सभी ने लक्ष्य को शाबाशी दी.

दूसरे भारतीय हैं सेन

बता दें कि, लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 2017 में किदांबी श्रीकांत ने यह खिताब जीता था. 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य के लिए यह तीसरा सुपर 500 खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2022 में इंडियन ओपन और अगले साल कनाडा ओपन जीता था.

मैच की शुरुआत में लक्ष्य ने नेट के पास खेल पर ज्यादा ध्यान दिया. दोनों खिलाड़ी नेट के करीब शॉट खेल रहे थे. लक्ष्य ने थोड़ा बेहतर खेलकर पहला गेम 6-3 से आगे कर लिया. तानाका ने फिर अपने शॉट्स नीचे की तरफ दबाने शुरू कर दिए. लेकिन लक्ष्य ने उन्हें बराबर जवाब दिया और बीच मैच इंटरवल तक 11-9 की बढ़त बना ली. जब तानाका ने उन्हें पीछे धकेला तो लक्ष्य ने अपनी ताकतवर स्मैश का इस्तेमाल किया और जापानी खिलाड़ी के खिलाफ शानदार विजेता शॉट मारकर पीछे छोड़ दिया.

पहले गेम का फायदा उठाते हुए लक्ष्य दूसरे गेम में पूरी तरह आराम से खेले और 11-5 की बढ़त बना ली. लक्ष्य के पास 10 मैच पाइंट थे, तानाका ने उनमें से एक बचाया, लेकिन आखिर में बहुत पीछे रह गए और लक्ष्य ने मैच जीत लिया.

बड़ी खबर: शुभमन गिल की चोट गंभीर, साल 2025 में वापसी नामुमकिन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share