Malaysia Open: आयुष शेट्टी का बड़ा उलटफेर, पेरिस ओलिंपिक मेडलिस्ट को 39 मिनट में सीधे गेमों में धूल चटाई, पीवी सिंधु का भी सफर आगे बढ़ा

Malaysia Open: आयुष शेट्टी ने अंतिम 32 के मैच में पेरिस ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 21-12, 21-17 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. आयुष ने 39 मिनट में जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आयुष शेट्टी ने मलेशिया के ली जी जिया को 39 मिनट में हराया. (PC: Getty)

Story Highlights:

आयुष शेट्टी ने मलेशिया के ली जी जिया को 39 मिनट में हराया.

पीवी सिंधु ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

भारत के आयुष शेट्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए मलेश‍िया ओपन 2026 के अगले राउंड में एंट्री कर ली है. भारतीस ख‍िलाड़ी ने 2024 पेरिस ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मलेशिया के ली जी जिया को सीधे गेमों में हरा द‍िया, जबकि लक्ष्य सेन ने भी बीते दिन मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत के साथ पुरुष एकल के अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की.

ऋषभ पंत को टीम इंडिया से जुड़ने में होगी देरी, कोच ने दी बड़ी अपडेट

यूएस ओपन सुपर 300 जीतकर चर्चा में आए शेट्टी ने अंतिम 32 के मैच में 21-12 21-17 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की. यह मुकाबला महज 39 मिनट चला. शेट्टी के सामने अंतिम 16 में टॉप वरीय ख‍िलाड़ी चीन के शी यू क्यूई की चुनौती होगी. जिया पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन हैं और वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 144 वें स्थान पर हैं. वह पिछले साल सितंबर में हुए चाइना मास्टर्स के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वह चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहे थे.

प्री क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु

वहीं चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रही पीवी सिंधु ने बुधवार को मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सिंधु पिछले साल अक्टूबर में पैर की चोट से उबरने के लिए सभी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं से हट गई थी. उन्होंने वापसी पर अच्छा खेल दिखाया और 51 मिनट तक चले मुकाबले में सुंग को 21-14, 22-20 से हराया.

लक्ष्य सेन भी आगे बढ़े

भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में पराजित किया. पिछले सीजन के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाले 24 साल के सेन ने मलेशिया ओपन में विश्व रैंकिंग में 21वें नंबर के खिलाड़ी तेह को 70 मिनट में 21-16 15-21 21-14 से हराया. विश्व चैंपियनशिप 2021 के ब्रॉन्ल मेडलिस्ट और वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सेन का अगला मुकाबला फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त क्रिस्टो पोपोव या हांगकांग के ली चेउक यिउ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने BPL छोड़ी, व‍िवाद के बीच बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share