डोपिंग में फंसी स्टार पहलवान TOPS की अपडेट लिस्ट से बाहर, आठ कंपाउंड तीरंदाजों को कोर ग्रुप मिली जगह

एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता रीतिका हुड्डा पिछले साल जुलाई में चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रही थी. वह पिछले साल फरवरी में जारी टॉप्स कोर समूह का हिस्सा थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पिछले साल हुई एश‍ियन चैंपियनशिप के एक मुकाबले के दौरान रितिका (pc: getty)

Story Highlights:

टॉप्स सूची 179 से घटाकर 94 कर दी गई थी.

कोर ग्रुप के खिलाड़ियों की संख्या अब 118 है.

डोपिंग में फंसी पहलवान रीतिका हुड्डा को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से बाहर कर दिया गया है, जबकि कंपाउंड तीरंदाज परनीत कौर और अभिषेक वर्मा को कोर समूह में जगह मिल गई है और डेकाथलीट तेजस्विन शंकर को डेवलपमेंटल सूची में शामिल किया गया है.

2027 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा वनडे क्रिकेट! भारतीय दिग्गज ने बताई वजह

पिछले साल पेरिस ओलिंपिक 2024 साइकिल के बाद टॉप्स सूची 179 से घटाकर 94 कर दी गई थी. पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखते हुए इसमें कुछ और बदलाव किए गए हैं. कोर ग्रुप के खिलाड़ियों की संख्या अब 118 है जिसमें 57 सामान्य और 61 पैरा एथलीट हैं. एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता हुड्डा पिछले साल जुलाई में चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रही थी. वह पिछले साल फरवरी में जारी टॉप्स कोर समूह का हिस्सा थी. पीटीआई के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण के एक सोर्स ने हुड्डा के बारे में पूछने पर बताया कि अब उन्हें बाहर कर दिया गया है.

कोर समूह में सिमरन

विश्व पैरा एथलेटिक्स गोल्ड मेडलिस्ट विजेता फर्राटा धाविका सिमरन को कोर समूह में रखा गया है जिनके गाइड उमर सैफी पिछले साल अक्टूबर में डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे. सोर्स ने कहा कि हम आनन फानन में फैसला नहीं लेंगे. वह समूह में है और मिशन ओलिंपिक सेल की अगली बैठक में उस पर चर्चा होगी. सिमरन पेरिस पैरालिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है.

आठ कंपाउंड तीरंदाजों कोर समूह में

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में मेडल के सबसे मजबूत दावेदार कंपाउंड तीरंदाजों को ताजा सूची में रखा गया है. तीरंदाजी इन खेलों का हिस्सा होगी. परनीत, अभिषेक और ज्योति सुरेखा समेत आठ कंपाउंड तीरंदाजों को कोर समूह में जगह मिली है जबकि तीन रिकर्व सितारों दीपिका कुमारी, धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत को भी इसमें शामिल किया गया है.

सचिन यादव भी शामिल

अदिति गोपीचंद स्वामी, ओजस प्रवीण देवताले, प्रियांश, प्रथमेश जावकर और ऋषभ यादव के नाम भी सूची में शामिल हैं.एथलेटिक्स में भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा के साथ सचिन यादव को भी जगह मिली है जो पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे. फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे चोपड़ा आठवें स्थान पर थे. ट्रैक और फील्ड से स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले, लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और ऊंची कूद के खिलाड़ी सर्वेश कुशाररे इसमें शामिल हैं.

ये नाम भी जुड़े

तीन बार पैरा विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकी क्लब थ्रो खिलाड़ी एकता भयान को भी कोर समूह में जगह मिली है. डेवलपमेंटल सूची में फर्राटा धाविक अनिमेष कुजूर (200 मीटर) और एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता तेजस्विन के नाम जोड़े गए हैं. मैंस की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ( विशाल टीके, जय कुमार, राजेश रमेश, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वी और संतोष कुमार) को इसमें शामिल किया गया है. टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह, मानव ठक्कर और दिया चितले को भी डेवलपमेंटल समूह में जगह मिली है.

टारगेट एशियाई खेल समूह में गोल्फर शुभंकर शर्मा और दीक्षा डागर के साथ टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल, युकी भांबरी और माया राजेश्वरन के नाम शामिल हैं.वहीं घुड़सवारी में फवाद मिर्जा और अनुष अगरवाला, तलवारबाज भवानी देवी और जिम्नास्ट प्रणति नायक के नाम शामिल हैं. टॉप्स में कोर समूह के खिलाड़ियों को 50000 रूपये और डेवलपमेंटल समूह के खिलाड़ियों को 25000 रूपये ‘आउट आफ पॉकेट ’ भत्ता दिया जाता है. इसके अलावा विदेश में ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के दौरान 25 डॉलर प्रतिदिन दिये जाते हैं.

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका T20 करियर का सबसे तेज शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share