World Blitz Championship: अर्जुन एरिगैसी से हारे मैग्नस कार्लसन, फिर टेबल पर उतारा गुस्सा, देखिए Video

मैग्नस कार्लसन को 29 दिसंबर को वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में पहली हार मिली. भारत के अर्जुन एरिगैसी के सामने उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. इस नतीजे के चलते कार्लसन के ब्लिट्ज चैंपियनशिप जीतने की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैग्नस कार्लसन दुनिया के नंबर एक पुरुष चेस खिलाड़ी हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

मैग्नस कार्लसन ने अर्जुन से हार के बाद टेबल पर गुस्से से हाथ मारा.

मैग्नस कार्लसन हालिया समय कई वजहों से विवादों में रहे हैं.

वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारत के अर्जुन एरिगैसी के सामने मैग्नस कार्लसन को हार का सामना करना पड़ा. नौवें राउंड के मुकाबले में दुनिया के नंबर एक चेस खिलाड़ी को समय न बचने की वजह से हार गए. इसके बाद मैग्नस कार्लसन गुस्से में दिखे. उन्होंने टेबल पीटकर नाराजगी जाहिर की. उनकी यह हरकत वैसी ही थी जैसी जून 2025 में नॉर्वे चेस में डी गुकेश से हारने के बाद थी. तब भी उन्होंने जोर से टेबल पर हाथ मारा था.

अर्जुन अवॉर्ड के लिए 24 खिलाड़ियों की स‍िफारिश, एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं

कार्लसन भारतीय ग्रैंडमास्टर की चाल का जवाब देने में सुस्त दिखे. उन्होंने जब चाल चलने के लिए रानी को उठाया तब चार सैकेंड बचे थे. कार्लसन का हाथ लगने के बाद रानी नीचे गिर गई. जैसे ही वे उसे उठाने के लिए गए तब तक चाल चलने का समय चला गया. ऐसे में कार्लसन को मैच गंवाना पड़ा. अपनी हरकत और मैच हारने की वजह से वह काफी नाराज हो गए. उन्होंने जोर से टेबल पर हाथ मारा. इससे पास से गुजर रहा एक शख्स डर गया. वह दीवार की तरफ दुबक गया. वहीं अर्जुन शांति से अपनी कुर्सी पर बैठे रहे.

कार्लसन की यह ब्लिट्ज चैंपियनशिप में पहली हार थी. उन्होंने 28 दिसंबर को रैपिड चैंपियनशिप जीती थी. वे ब्लिट्ज चैंपियनशिप जीतने की तरफ भी बढ़ रहे थे. मगर अर्जुन से हार ने उनकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है. रैपिड में भी भारतीय खिलाड़ी ने कार्लसन को ड्रॉ पर रोक दिया था. अर्जुन 29 दिसंबर के मुकाबलों के बाद 10 पॉइंट्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे आगे हैं. उनके अलावा मैक्सिम वेचियर लाग्रेव और फेबियानो कारुआना भी टॉप पर हैं. छह खिलाड़ी 9.5 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कार्लसन के नाम 9 पॉइंट हैं.

पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन पिछले कुछ समय में कई वजहों से सुर्खियों में रहे हैं. इनमें से ज्यादातर कारण गलत ही रहे हैं. 27 दिसंबर को उन्होंने एक कैमरामैन के धक्का दे दिया था. वहीं रैपिड चैंपियनशिप के पहले दिन कार्लसन देरी से आए. इससे अधिकारियों और खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ा. इससे टूर्नामेंट शुरू होने में देरी हुई.

टीम इंडिया की जर्सी पहनकर खेलने वाले पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी पर बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share