विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन के तीसरे राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ नए खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरीं. महाराष्ट्र के रामकृष्ण घोष ने जयपुर में हिमाचल के खिलाफ 7 विकेट लेकर कमाल कर दिया, तो वहीं पुडुचेरी के कप्तान अमन खान ने पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में एक अनचाही बॉलिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अमन ने एक पारी में 123 रन दिए.
ADVERTISEMENT
जानें इंग्लिश क्रिकेटर ने RCB और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का क्यों किया धन्यवाद
खूब पिटा चेन्नई का गेंदबाज
अहमदाबाद में झारखंड के सामने अमन खान और उनकी टीम की गेंदबाजी की जमकर धुनाई हुई. कुमार कुशाग्र की सेंचुरी और अंत में अनुकूल रॉय व मोहम्मद कौनैन कुरैशी की आतिशबाजी की बदौलत 50 ओवर में 368/7 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. सबसे ज्यादा मार अमन खान को पड़ी. उनकी गेंदबाजी की इकॉनमी 12.30 की रही. वो अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और साथ ही पुरुष लिस्ट ए मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अमन ने अरुणाचल के मिबोम मोसू का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी टूर्नामेंट में बिहार के खिलाफ 0/116 दिए थे.
369 रनों का लक्ष्य पुडुचेरी के लिए बेहद बड़ा साबित हुआ. स्कोर का पीछा करते हुए अमन खान की टीम 41.4 ओवर में 235 रन पर ऑलआउट हो गई और झारखंड ने 133 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. पिछले महीने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सीएसके ने अमन को 40 लाख रुपये में खरीदा था.
घोष ने हिमाचल के खिलाफ लिया सात विकेट
अमन खान का दिन बेहद खराब रहा, वहीं महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज रामकृष्ण घोष ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. वो विजय हजारे ट्रॉफी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ 12वें खिलाड़ी बन गए. घोष ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9.4 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए और हिमाचल प्रदेश को पहली पारी में 271 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में घोष की शुरुआत काफी अच्छी रही है. इससे पहले सिक्किम और पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए थे.
मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी को किया मजबूत, इस खिलाड़ी को बनाया कोच
ADVERTISEMENT










