पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पंड्या से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि टीम के मौजूदा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते. साथ ही, अगर पंड्या अपनी फिटनेस साबित कर दें, तो बीसीसीआई को भी कोई ऐतराज नहीं होगा.
ADVERTISEMENT
CSK के नए खिलाड़ी ने ये क्या कर दिया, 10 ओवरों में लुटा डाले 123 रन
पंड्या ने साल 2018 में खेला था आखिरी फर्स्ट क्लास
हार्दिक पंड्या ने आखिरी बार टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट 2018 में खेला था. उस साल पीठ की चोट के कारण उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट को छोड़ दिया और सिर्फ सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान दिया. उस समय माना गया था कि टेस्ट मैचों में गेंदबाजी का बोझ उनके शरीर के लिए ज्यादा है. इससे उन्हें फायदा हुआ और वे टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बन गए, हालांकि चोट के चलते उन्हें कई बार परेशानी हुई.
बता दें कि, हाल के समय में भारत ने कई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आजमाए हैं. इसमें नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और कुछ हद तक हर्षित राणा मुख्य दावेदार रहे हैं.
पंड्या को आना चाहिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी
उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “अगर हार्दिक पंड्या टेस्ट में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने लौटें, तो यह बहुत अच्छा होगा. वे जिस तरह खेल रहे हैं, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. कभी हार नहीं माननी चाहिए. अगर हार्दिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहें, तो क्या बीसीसीआई उन्हें मना करेगा? अगर वे कहें कि वे खेलना चाहते हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि बोर्ड मना करेगा. वे सिर्फ उनकी फिटनेस जांचना चाहते हैं. क्या ऑलराउंडर 20 ओवर गेंदबाजी करते हैं? नितीश सिर्फ 12 ओवर डाल रहे हैं. अगर हार्दिक को हर पारी में 12-15 ओवर डालने हैं, तो उनकी मौजूदा फिटनेस, गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखते हुए वे ऐसा कर सकते हैं. यह उनका खुद का फैसला है.”
उथप्पा ने पंड्या को क्रिकेट पूरा करने का लालच भी दिया. उन्होंने कहा, “हार्दिक ने अब तक कई आईसीसी विश्व खिताब जीते हैं. उन्होंने एशिया कप और टी20 विश्व कप जीता है. अगर वे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी जीत लें, तो यह पूरा ग्रैंड स्लैम हो जाएगा. कौन सा क्रिकेटर अपने देश के लिए ऐसा नहीं करना चाहेगा? वे अभी आधे रास्ते पर हैं.”
जानें इंग्लिश क्रिकेटर ने RCB और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का क्यों किया धन्यवाद
ADVERTISEMENT










