भारतीय बैटर्स का हल्ला बोल, टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा

भारतीय महिला टीम ने अपना टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में पहली बार 221 रन ठोके. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते स्मृति मांधना (photo: getty)

Story Highlights:

भारत ने इतिहास रच दिया है

महिला टीम ने टी20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया

रविवार रात तिरुवनंतपुरम में चौथे महिला टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया. श्रीलंका की गेंदबाजी पर कहर बरपाते हुए टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 221 रन ठोक दिए. यह महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

यशस्वी जायसवाल खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, मुंबई की टीम से जुड़ेंगे

भारत का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर

इस विशाल स्कोर नींव स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा ने रखी. दोनों ने 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने. यह महिला टी20 में भारत की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई. साथ ही, मांधना और शेफाली ने चौथी बार 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की. इससे पहले दोनों ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 143 रनों का अपना ही रिकॉर्ड बनाया था.

ओपनर्स के आउट होने के बाद भी रन गति नहीं रुकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर रिचा घोष ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 53 रनों की तेज साझेदारी की. इससे पहले भारत का सबसे बड़ा स्कोर 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बना 217/4 था – उसे भी इस मैच में पीछे छोड़ दिया गया.

मांधना के 10,000 रन पूरे

इस मैच में स्मृति मांधना ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे महिला क्रिकेट में सभी फॉर्मेट मिलाकर 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने वाली सिर्फ चौथी बल्लेबाज बन गईं. इस खास लिस्ट में मिताली राज, न्यूजीलैंड की दिग्गज सूजी बेट्स और इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स का नाम है. यह उनकी लगातार अच्छी बल्लेबाजी और लंबे करियर की गवाही देता है. वहीं शेफाली की सीरीज में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी थी. वे टी20 में पहली सेंचुरी की तरफ बढ़ रही थीं और पूरी तरह सेट लग रही थीं, लेकिन 79 रन बनाकर आउट हो गईं.

दोनों ओपनर जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद भी भारत की रफ्तार नहीं थमी. रिचा घोष ने धमाकेदार पारी खेली और नाबाद 40 रन में चार चौके और तीन छक्के ठोके. हरमनप्रीत के साथ मिलकर उन्होंने तेजी से 53 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाकर ही दम लिया.

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इंग्लैंड क्रिकेट को तगड़ा झटका, पूर्व क्रिकेटर की मौत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share