Badminton : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू का धमाल जारी है. सिंधू ने मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची जब जब पहले गेम में 21-11 से हार गयीं थी तो इंजरी के चलते उन्होंने मैच को छोड़ दिया. इस तरह सिंधू ने साल 2026 के अपने पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रख दिया है.
ADVERTISEMENT
पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल में रखा कदम
मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में सिंधू का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त यामागुची से हुआ. यामागूची के खिलाफ सिंधू ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले गेम को 21-11 से अपने नाम कर लिया था. लेकिन दूसरे गेम की शुरुआत से पहले यामगूची ने इंजरी के चलते मैच से हटने का फैसला किया और काफी लंबे समय बाद वापसी करने वाली सिंधू ने सेमीफाइनल में कदम रख लिया है.
सिंधू का सेमीफाइनल में किससे सामना होगा ?
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 18 पर काबिज दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू इंजरी के बाद वापसी कर रही हैं. उन्होंने यामागूची के खिलाफ जीत के रिकॉर्ड को 15-12 कर लिया है. अब सिंधू का सामना सेमीफाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झीयी और इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुमा वरदानी के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा. इस टूर्नामेंट के बाद सिंधू भारत में 13 जनवरी से होने वाले इंडिया ओपन में भी खेलती हुईं नजर आएंग.
ये भी पढ़ें :-
तिलक वर्मा पर सबसे बड़ी अपडेट, पेट में दिक्कत के चलते इतने मैचों से हुए बाहर
दिल्ली ने जिसकी गेंदबाजी देख 8.40 करोड़ लुटाए, उसने VHT में ठोका शतक
ADVERTISEMENT










