ADVERTISEMENT
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 में बड़ा उलटफेर कर दिया है. शेट्टी ने दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. जहां उनका अब मुकाबला हमवतन लक्ष्य सेन से होगा, जिन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में ची यू जेन हको 21-17, 21-13, 21-13 से हराया. पहला गेम जीतने के बाद लक्ष्य दूसरे गेम में लय से भटक गए थे, मगर तीसरे गेम में उन्होंने कोई गलती नहीं की और तीसरा गेम जीतने के साथ ही मुकाबला भी अपने नाम कर लिया.
वहीं दूसरी तरफ सीनियर खिलाड़ी एच एस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत गुरुवार को हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टॉप वरीयता प्राप्त सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी चीनी ताइपै के सू चिंग हेंग और वु गुआन शुन को 21-18, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गए.
पूरे मुकाबले में दबाव
अमेरिकी ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के विजेता शेट्टी ने चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नराओका को सीधे गेमों में 21-17, 21-16 से हराया. उन्होंने नराओका पर पूरे मुकाबले में दबाव बनाए रखा. वहीं इस साल प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सके प्रणॉय को आठवीं वरीयता प्राप्त पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन इंडोनेशिया फरहान अलवी ने 21- 19, 21-10 से हराया. सात्विक और विराग की जोड़ी का सामना अब पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी से होगा.
शेट्टी का सफर
विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी शेट्टी ने कनाडा के सैम युआन को 33 मिनट में 21-11, 21-15 से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था और दूसरे दौर में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. मकाऊ ओपन के सेमीफाइनलिस्ट थारुण मन्नेपल्ली ने डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-19 से हराया. नेशनल गेम्स 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट मन्नेपल्ली का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के पांचवें वरीय लिन चुन-यी से होगा.
ADVERTISEMENT










