Paris Olympic: लैवेंडर रंग के ट्रेक पर होंगे एथलेटिक्स के मुकाबले, जानिए कैसे नीरज चोपड़ा को मेडल जीतने में मिलेगी मदद

पेरिस ओलिंपिक के थीम रंग नीला, हरा और बैंगनी है. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए लैवेंडर रंग के ट्रेक इन खेलों में बनाए गए हैं ताकि वह थीम रंग से मिलते-जुलते रहे.

Profile

Shakti Shekhawat

पेरिस ओलिंपिक्स में लैवेंडर ट्रेक पर एथलेटिक्स इवेंट होंगे.

पेरिस ओलिंपिक्स में लैवेंडर ट्रेक पर एथलेटिक्स इवेंट होंगे.

Highlights:

ओलिंपिक्स में एथलेटिक्स इवेंट मोंडो ट्रेक पर खेले जाते हैं.

मोंडो ट्रेक्स 1976 से ओलिंपिक्स में इस्तेमाल हो रहे हैं.

पेरिस ओलिंपिक 2024 में एथलेटिक्स मुकाबले स्टेड डी फ्रांस में खेले जाएंगे. यहां पर लैवेंडर रंग के ट्रेक पर दुनियाभर के एथलीट्स मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगे. यह पहली बार है जब इस रंग का ट्रेक बनाया गया है. आमतौर पर एथलेटिक्स इवेंट लाल-नारंगी या नीले रंग के ट्रेक पर एथलेटिक्स इवेंट होते हैं. पेरिस ओलिंपिक के लैवेंडर रंग के ट्रेक की तकनीक भी अलग तरह की है. इससे कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. साथ ही भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा को भी पदक जीतने में मदद मिल सकती है.

 

पेरिस ओलिंपिक के थीम रंग नीला, हरा और बैंगनी है. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए लैवेंडर रंग के ट्रेक इन खेलों में बनाए गए हैं ताकि वह थीम रंग से मिलते-जुलते रहे. मुख्य ट्रेक पर रंग हल्का होगा जबकि सर्विस एरिया में गहरा और मोड़ पर स्लेटी रंग रहेगा. इस बार भी ओलिंपिक्स में मोंडो ट्रेक ही इस्तेमाल होगा. 1976 ओलिंपिक्स से इटली का मोंडो ग्रुप एथलेटिक्स के लिए ट्रेक मुहैया करा रहा है. मोंडो ट्रेक को दुनिया में सबसे तेज माना जाता है. मोंडो ट्रेक ऊपर से कठोर दिखता है. इसमें दो परत होती है. ऊपरी सतह कठोर रबर रहता है जिससे बेहतर ग्रिप व लचीलापन मिलता है. इसके नीचे छेद रहते हैं जिनमें हवा भरी होती है और इससे सही उछाल मिलता है.

 

मोंडो ट्रेक से नीरज चोपड़ा को कैसे मिलेगी मदद

 

मोंडो ट्रेक बनाने वालों का कहना है कि पेरिस ओलिंपिक्स में बड़े रिकॉर्ड्स देखने को मिलेंगे. नीरज चोपड़ा को इस तरह का ट्रेक मदद करता है. जैवलिन फेंकने में वे केवल शरीर के ऊपरी हिस्से का ही इस्तेमाल नहीं करते हैं. वे दौड़ते हुए पेस हासिल करते हैं और इसके जरिए उन्हें लंबी दूर तक थ्रो करने में मदद मिलती है. मोंडो ट्रेक इस लिहाज से नीरज के लिए पूरी तरह मुफीद है. 

 

ये भी पढ़ें

भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच का ऐलान, बार्सिलोना से आने वाले जानिए कौन हैं मनोलो मार्केज ?
पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला
Paris Olympics 2024 के आगाज से ठीक पहले नीरज चोपड़ा की चोट पर बड़ी अपडेट, भारतीय स्‍टार के जर्मन कोच ने दी जानकारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share