World Boxing Championships: जैस्मिन और नूपुर वर्ल्‍ड चैंपियन बनने से महज दो कदम दूर, धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में बनाई जगह

World Boxing Championships 2025: वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के चार मेडल पक्‍के हो गए हैं, जिसमें से दो मुक्‍केबाज फाइनल में पहुंच गई हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

जैस्‍मीन लाम्बोरिया

Story Highlights:

जैस्मिन और नूपुर फाइनल में पहुंच गई हैं.

मीनाक्षी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

भारतीय मुक्‍केबाज जैस्मिन लाम्बोरिया और नूपुर श्योरण वर्ल्‍ड चैंपियन बनने से अब महज एक कदम दूर हैं. दोनों ने सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत हासिल करके फाइनल में जगह बना ली है. लीवरपूल में चल रही वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के महान मुक्‍केबाज हवा सिंह की पोती जैस्मिन ने 57 किग्रा वेट कैटेगरी और नूपुर ने 80 किग्रा से अधिक वेट कैटेगरी में जीत हासिल की. जैस्मिन ने वेनेजुएला की ओमेलिन कैरोलिना अल्काला को 5-0 से हराया. वहीं नूपुर ने तुर्की की दुज़्तास सेयमा को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों ने रिंग में अपने पंच का दम दिखाया.

हरभजन सिंह की BCCI में एंट्री, इस बड़े पद की रेस में हुए शामिल! बोर्ड की मीटिंग के लिए मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

इन दोनों के अलावा मीनाक्षी ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का चौथा मेडल पक्‍का कर दिया है. उन्‍होंने 48 किग्रा वेट कैटेगरी के क्‍वार्टर फाइनल में इंग्‍लैंड की एलिस पंफ्री को सर्वसम्‍मत फैसले में हराया. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मंगोलिया की लुत्‍सैखानी अल्‍तांत्‍सेत्‍सेग से होगा.

खाली हाथ लौटे पुरुष मुक्‍केबाज

इस चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय भारतीय दल उतरा. महिला बॉक्सिंग में जहां भारत के खाते में चार मेडल आने तय हो गए हैं. वहीं पुरुषों की कैटेगरी में खाली हाथ रहना पड़ा. पुरुषों के 50 किग्रा वेट कैटेगरी में जादूमणि सिंह मंडेंगबाम को क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार के एशियाई चैंपियन कज़ाकस्तान के संझार ताशकेनबे के हाथा 0.4 से हार गए. उनके बाहर होने के साथ भारतीय पुरुष टीम 2013 के बाद पहली बार वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में खाली हाथ रही.

भारत के चार मेडल

जैस्मिन, नूपुर और मीनाक्षी के अलावा पूजा रानी भी भारत के लिए एक मेडल पक्‍का कर चुकी हैं. पूजा ने 80 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं इससे पहले भारत की स्‍टार मुक्‍केबाज निकहत जरीन हार के साथ ही चैंपियनशिप से बाहर हो गईं. क्‍वार्टरफाइनल में निकहत को तुर्की की बुसे नाज काकिरोग्‍ल के हाथों 0-5 से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था.

ENG vs SA: 39 गेंदों में टी20 शतक ठोक फिल सॉल्‍ट ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले बल्‍लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share