World Chess Championship में डी गुकेश को एक मैच जीतने पर जितने पैसे मिले, उतने में तो IPLऑक्‍शन में फ्रेंचाइज ने पांच खिलाड़ी खरीद लिए

डी गुकेश की नजर दुनिया का सबसे युवा वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बनने पर हैं. उन्‍होंने तीसरे गेम में डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Profile

किरण सिंह

डी गुकेश

डी गुकेश

Highlights:

डी गुकेश के पास दुनिया का सबसे युवा वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बनने का मौका

वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप में गुकेश को मिली पहली जीत

तीसरे गेम में गुकेश ने डिंग लिरेन को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्‍टर डी गुकेश ने सिंगापुर में चल रहे वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को तीसरे गेम में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही गुकेश को इतनी प्राइज मनी मिली, जितने में आईपीएल ऑक्‍शन में पांच प्‍लेयर्स को फ्रेंचाइजियों ने खरीद लिया. गुकेश ने तीसरे गेम में वर्ल्‍ड चैंपियन लिरेन को टाइम कंट्रोल में हराया. इस जीत के साथ ही उन्‍होंने चैंपियनशिपन में लिरेन की बराबरी कर ली है. दरअसल काले मोहरों से खेलते हुए वो पहला गेम हार गए थे, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ खेला. अब दोनों ही स्‍टार्स के डेढ़ पॉइंट हो गए हैं. गुकेश की नजर इतिहास का सबसे युवा  वर्ल्‍ड चैंपियन बनने पर है. 

इस जीत के साथ ही उन्‍हें 1.67 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिले. इतनी कीमत में आईपीएल 2025 ऑक्‍शन में 30-30 लाख के पांच प्‍लेयर्स को  फ्रेंचाइजियों ने खरीद लिया था. वर्ल्‍ड चेस  चैंपियनशिप 2024 में हर जीत से डी गुकेश को अपने खाते में एक करोड़ से ज्‍यादा रुपये जोड़ने का मौका मिलेगा. कुल मिलाकर वो इस चैंपियनशिप में 10 करोड़ से ज्‍यादा इनामी राशि जीत सकते हैं. 

वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप 2024 की इनामी राशि नियम के अनुसार गुकेश ने अपनी पहली जीत से 1.67 करोड़ रुपये की इनामी राशि पक्‍की कर ली है. FIDE के नियमों के अनुसार प्रत्येक जीत पर  खिलाड़ी को $200k (1.67 करोड़ रुपये) मिलेंगे और $2.5 मिलियन (लगभग 20.8 करोड़ रुपये) की कुल इनामी राशि में से बची राशि दोनों के बीच बराबर-बराबर बांटी जाएगी. 

पहली जीत हासिल करने के बाद डी गुकेश ने कहा- 

अच्छा लग रहा है. पिछले दो दिन से मैं अपने खेल से खुश था और आज बेहतर खेला. बोर्ड पर अच्छा लग रहा था और विरोधी को हराना हमेशा अच्छा होता है. मैं 13वीं चाल तक तैयार था. मुझे लगा कि वो कुछ याद करने की कोशिश कर रहे हैं और बाद में उसी में उलझ गए. वो इस तरह से नहीं खेलते हैं और मुझे इसका फायदा मिला. 

 

ये भी पढ़ें:
World Chess Championship में डी गुकेश ने की शानदार वापसी, डिंग लिरेन को तीसरे गेम हराकर दर्ज की पहली जीत, चार मिनट में चली 13 चाल

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने विराट कोहली कोहली के साथ किया मजाक तो बल्लेबाज ने भी दिया करारा जवाब, कहा- मसाला...

Exclusive: रोहित शर्मा की बात सुनकर तालियों से गूंज उठी ऑस्‍ट्रेलिया की संसद, भारतीय कप्‍तान ने कहा- अगले कुछ सप्‍ताह हम दोनों देशों के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share