AUS Open 2024 : Rohan Bopanna ने 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर रचा इतिहास, 61वें प्रयास और 19वें जोड़ीदार के साथ किया कमाल

AUS Open 2024, Rohan Bopanna Won : रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स का खिताब जीतकर अपने 18 साल से जारी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर डाला.

Profile

Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडन

ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडन

Highlights:

AUS Open 2024, Rohan Bopanna Won : रोहन बोपन्ना ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

AUS Open 2024, Rohan Bopanna Won : अपने करियर के 19वें जोड़ीदार के साथ रचा इतिहास

AUS Open 2024, Rohan Bopanna Won : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर डाला. बोपन्ना अपने करियर में ग्रैंडस्लैम डबल्स का खिताब जीतने के लिए 61वीं बार टेनिस कोर्ट में अपने 19वें जोड़ीदार के साथ उतरे थे. बोपन्ना -एबडन की इसी जोड़ी ने इटली के जोड़ीदार सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी को सीधे सेटों में 7-6 और 7-5 से हराया. जिससे 43 साल 329 दिन की उम्र में किसी ग्रैंडस्लैम का मेंस डबल्स ख़िताब जीतने वाले अब वह ओपन एरा में दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. 

 

पहला सेट टाई ब्रेकर में जीते रोहन बोपन्ना 


रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडन ने पहले सर्विस के साथ गेम की शुरुआत की और उसे आसानी से अपने नाम कर डाला. इसके बाद दोनों जोड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए अपनी-अपनी सर्विस पर गेम जीते और पहला सेट 6-6 की बराबरी पर पहुंच गया. जिससे पहला सेट टाई ब्रेकर में गया और वहां पर बोपन्ना व एबडन ने कमाल का खेल दिखाते हुए चार बार इटली के जोड़ीदार सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी की सर्विस तोड़कर 7-0 से टाई ब्रेकर अपने नाम करते हुए पहले सेट को 7-6 से जीत लिया.

 


दूसरे सेट में सर्विस ब्रेक करके रचा इतिहास 


दूसरे सेट में अपनी सर्विस पर गेम जीतने के साथ ही बोपन्ना और एबडन ने अपने डिफेंस को मजबूत रखा. इन दोनों ने अपनी सर्विस ब्रेक नहीं होने दी जबकि एक समय स्कोर जब 5-5 से बराबर था. उसके बाद बोपन्ना और एबडन ने इटली के जोड़ीदार खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक करके मैच में 6-5 के स्कोर से अपनी बड़ी जीत का संकेत दे डाला. अंत में बोपन्ना ने जोड़ीदार के साथ मिलकर अपनी सर्विस पर आसनी से गेम जीतन के साथ दूसरे सेट को 7-5 से जीता और 18 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर डाला. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: भारत में खेले जाएंगे दो और World Cup, ICC इवेंट के शेड्यूल का हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स
पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने LBW की अपील तक नहीं की, फिर भी अंपायर ने दिया आउट, मैच फिक्सिंग को लेकर मचा कोहराम, Video

IND vs ENG: केएस भरत की गलती ने भारत से छीना विकेट, जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में पकड़ा सिर, रोहित से मांगा जवाब!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share