Sindh Premier League: शोएब मलिक (Shoaib Malik) को एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया गया. मैच फिक्सिंग को लेकर संदेह के घेरे में आ गए हैं. अब एक और पाकिस्तानी गेंदबाज के ओवर को लेकर बवाल मच गया है. एक मुकाबले में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज समीन गुल के LBW अपील ना करने के बावजूद अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है. गेंदबाज और अंपायर दोनों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मैच फिक्सिंग का संदेह जताया जाने लगा है.
ये मामला सिंध प्रीमियर लीग का है, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हुई. इस लीग के दूसरे दिन कराची और मीरपुरखास टाइगर्स की टीम आमने-सामने थी. कराची की टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी. कराची ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. जिसके बाद मोहम्मद अखलाक (Muhammad Akhlaq) और हैदर क्रीज पर संघर्ष कर रहे थे. तीसरे ओवर में अटैक पर समीन गुल आए. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर अखलाक मुश्किल में फंसते नजर आ रहे थे. गेंद उनके पैड पर लगी. वो बच गए. उन्हें आउट ना कर पाने से समीन काफी निराश थे.
ये भी पढ़ें :-