ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से नोवाक जोकोविच से बाहर हो गए. इटली के यानिक सिनर ने उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर धमाका किया. वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर के खिलाड़ी सिनर ने चार सेट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से जीत हासिल की. वे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. साथ ही छठे इटेलियन खिलाड़ी हैं जो ग्रैंडस्लैम के पुरुष एकल के फाइनल में हारे थे. सर्बियाई खिलाड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर है और 24 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. सिनर ने पिछले ढाई महीने में तीसरी बार जोकोविच को मात दी है. वे तीसरे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेनिस इतिहास के सबसे कामयाब पुरुष खिलाड़ी को ग्रैंडस्लैम, डेविस कप और एटीपी फाइनल्स में हराया है. सिनर से पहले रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने ऐसा कमाल किया था.
ADVERTISEMENT
22 साल के सिनर ने तीन घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में कामयाबी हासिल की. जोकोविच को मेलबर्न में लगातार 33 जीत के बाद पहली हार मिली है. पिछले छह साल में उन्हें कोई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं हरा पाया था. जोकोविच को इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी बार 2018 में चौथे राउंड में हार मिली थी. तब वे चौथे राउंड में हारे थे. 2024 से पहले जब उन्होंने मेलबर्न मे क्वार्टर फाइनल जीता था तब खिताब जीतने में कामयाब रहे थे. जोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत रखा है. वे 2024 से पहले कभी इस ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे थे. जोकोविच 19 साल से ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रहे हैं और केवल नौ ही मैच उन्होंने यहां गंवाए हैं.
सिनर जीत के बाद क्या बोले
2008 में जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद सिनर इस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने सेमीफाइनल जीतने के बाद कहा कि वह पिछले साल विंबलडन के सेमीफाइनल में हार गए थे और उन्हें उस हार से काफी सीखने को मिला. पिछले साल के आखिर में जो भरोसा मिला था उससे लग रहा था कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Padma Awards: रोहन बोपन्ना, जोशना चिनप्पा समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, पूरी लिस्ट जानें
IND vs ENG : 19 साल के बल्लेबाज ने 1 गेंद पर बनाए 5 रन, जसप्रीत बुमराह के ओवर में अंपायर को देना पड़ा दखल?
बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...