टेनिस स्‍टार का गेम में पिछड़ने के बाद बॉयफ्रेंड पर फूटा गुस्‍सा, दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी को बीच मैच कहा- तुम आकर खेल लो, Video

स्‍पेनिश टेनिस स्‍टार पाउला बडोसा का बीच मैच में बॉयफ्रेंड पर उस वक्‍त गुस्‍सा फूट गया, जब गेम में पिछड़ने के बाद उनके बॉयफ्रेंड और दुनिया के 12वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने उन्‍हें शांत रहने के लिए कहा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

स्टेफानोस सितसिपास और पाउला बडोसा

Highlights:

पाउला बडोसा का बॉयफ्रेंड स्टेफानोस सितसिपास पर फूटा गुस्‍सा.

सितसिपास ने मुकाबले में पाउला को शांत रहने के लिए कहा था.

सितसिपास के इशारे को देखकर पाउला ने आपा खो दिया.

स्‍पेनिश टेनिस स्‍टार पाउला बडोसा का बीच मैच में बॉयफ्रेंड पर उस वक्‍त गुस्‍सा फूट गया, जब गेम में पिछड़ने  के बाद उनके बॉयफ्रेंड और दुनिया के 12वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने उन्‍हें शांत रहने के लिए कहा. जिसके बाद पाउला ने सितसिपास को कहा कि उन्‍हें आकर खेलना चाहिए. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के तीसरे राउंड के मैच में पाउला मार्ता कोस्त्युक के खिलाफ शुक्रवार को  कोर्ट पर उतरी थीं.

इस मुकाबले में पाउला पर मार्ता ने दबाव बना दिया था.  हवा की स्थिति और कोस्त्युक के अच्छे खेल ने पहला सेट 6-4 से जीतने के बावजूद पाउला को परेशानी में डाल दिया.पाउला ने हवा की स्थिति में कंट्रोल खो दिया था और मैच के दूसरे सेट में 0-4 से पिछड़ गई थी. जिसके बाद निराश होकर उन्‍होंने अपनी टीम को समझाने की कोशिश की कि हवा उन्हें अपना नेचुरल खेल खेलने नहीं दे रही है और गेंदें रैकेट के फ्रेम से टकरा रही हैं. 

पाउला ने खोया आपा

पाउला ने टीम को अपनी समस्या समझाने की कोशिश की तो दर्शकों के बीच बैठे उनके बॉयफ्रेंड सितसिपास ने उनसे शांत रहने को कहा. जिसके बाद पाउला ने अपना आपा खो दिया और उन्‍हें इशारा किया कि अगर उन्‍हें लगता है कि वह परिस्थितियों से निपट सकते हैं तो उन्‍हें आकर खेलना चाहिए. बॉयफ्रेंड पर पाउला का गुस्‍सा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. हालांकि दूसरा सेट 4-6 से गंवाने के बाद पाउला ने मुकाबले में जबरदस्‍त वापसी  की और तीसरा सेट 6-3 से जीतकर मुकाबला भी जीत लिया.

पाउला ने 2 घंटे 32 मिनट में यूक्रेन की 17वीं सीड प्‍लेयर को हराया. अब  उनका अगला मैच 19 जनवरी को होगा. जहां पाउला चौथे राउंड में पहुंच गई है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड सितसिपास का इस ग्रैंडस्‍लैम में सफर पहले ही राउंड में खत्‍म हो गया. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2023 के रनरअप  सितसिपास को 20 साल के अमेरिकी खिलाड़ी एलेक्‍स  मिचेलसन ने 5-7, 6-3, 2-6, 4-6 से हराया. 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत ने कप्‍तान बनने से किया इनकार, इस खिलाड़ी को मिली कमान

विराट कोहली को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गया सुपरस्टार बल्लेबाज, अब खुला राज

5 किलो दाल-चावल, टूथपेस्‍ट, चप्‍पल..., वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनवर्सरी पर MCA ने तोहफे में क्या-क्‍या दिया? सुनील गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गज को भी किया सम्‍मानित

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share