थाईलैंड टेनिस मास्टर्स 2026 का ऐलान, अगले साल फरवरी में होगी भव्य टूर्नामेंट की शुरुआत

फरवरी 2026 में थाईलैंड में आयोजित होने जा रहा थाईलैंड टेनिस मास्टर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा टेनिस टूर्नामेंट होगा. लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन नॉनथाबुरी स्थित नेशनल टेनिस डेवलपमेंट सेंटर में किया जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

tennis racket

टेनिस रैकेट

Story Highlights:

थाईलैंड टेनिस मास्टर्स का आयोजन फरवरी 2026 में होगा

राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे 31 मुकाबले

1926 में राजा प्रजाधिपोक द्वारा स्थापित लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड, जो अब नायाब प्रतिभाओं का पर्याय बन चुका है, जल्द ही अपनी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फरवरी 2026 में थाईलैंड टेनिस मास्टर्स का आयोजन करने जा रहा है. इसका आगाज नॉनथाबुरी के मुआंग थोंग थानी स्थित नेशनल टेनिस डेवलपमेंट सेंटर में होगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा टेनिस टूर्नामेंट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रहे इस टेनिस टूर्नामेंट में दुनिया भर के प्रोफेशनल खिलाड़ी थाईलैंड के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे. रॉयल पैट्रोनाज के अंतर्गत आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आयोजन की आधिकारिक घोषणा की गई. कार्यक्रम के दौरान लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड के कार्यकारी निदेशक श्री कृताचाई नेयोचा, एलटीएटी की अंतरराष्ट्रीय संबंध अधिकारी सुश्री नन्नाफट नंतासुक तथा थाई राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी “ओवेन” थानापेट चांटा और “मैंगपोर” पावित सॉर्नलक्सुप मौजूद रहे. वहीं सहयोगी संस्था रेड टैलेंट ग्रुप के चेयरमैन श्री सचिन कुमार, प्रेसिडेंट पंकज तोमर और थाईलैंड टेनिस मास्टर्स से जुड़े अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

श्रीलंका को रौंदकर भारत ने फाइनल में रखा कदम, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी टक्कर

कितने दिन तक खेला जाएगा यह टूर्नामेंट?

राउंड-रॉबिन प्रारूप में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 8 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें दुनिया भर के 16 शीर्ष स्तर के टेनिस खिलाड़ी, प्रमुख थाई खिलाड़ियों के साथ खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 67,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक (लगभग 21,80,515 थाई भात) रखी गई है.

IND vs PAK के बीच होगा एशिया कप ट्रॉफी की जंग, जानें कब और कहां होगा ये मुकबला?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share