Wimbledon 2025 : टेनिस जगत में सबसे अधिक 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने घास के मैदान में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विंबलडन में जोकोविच ने जैसे ही तीसरे राउंड में सर्बिया के हमवतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच पर 6-3, 6-0, 6-4 से जीत दर्ज की तो ये जीत उनके करियर की घास के मैदान में 100वीं जीत बनी. यानि वो इस टूर्नामेंट में जीत का शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
जोकोविच ने जड़ा जीत का शतक
नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 के पहले राउंड में मुलर को चार सेट में हराया. इसके बाद दूसरे राउंड में एवांस को लगातार तीन सेट में हराकर विंबलडन की 99वीं जीत दर्ज कर ली थी. जबकि तीसरे राउंड में हमवतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच के खिलाफ जीत दर्ज करके शतक पूरा कर लिया. जिससे वो इस टूर्नामेंट में अब 100 जीत दर्ज करने के मामले में रोजर फेडरर और मार्टिना नवरातिलोवा के क्लब में शामिल हो गए हैं. विंबलडन के ऐतिहासिक कोर्ट पर 100 जीत दर्ज करने के बाद जोकोविच ने कहा कि मैं अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में जो भी इतिहास बनाऊंगा, उसके लिए मैं आभारी हूं.
फेडरर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से एक कदम पीछे जोकोविच
38 साल के हो चुके नोवाक जोकोविच की बात करें तो वह अपने करियर का 20वां विंबलडन खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट को जोकोविच अभी तक कुल सात बार अपने नाम कर चुके हैं. जबकि सबसे अधिक आठ बार विंबलडन का खिताब रोजर फेडरर ने जीता है. ऐसे में जोकोविच अगर इस बार विंबलडन का खिताब जीत लेते हैं तो वह फेडरर के ऐतिहासिक मुकाम पर कदम रख देंगे. जोकोविच का अगला मुकाबला 11वें नंबर के एलेक्स डी मिनाउर से होगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT