Wimbledon 2025 : नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में जड़ा स्पेशल 'शतक', ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

Wimbledon 2025 : टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने तीसरे राउंड में जीत दर्ज करते ही विंबलडन में शानदार जीत का शतक पूरा कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Former Wimbledon Champion states Novak Djokovic just sent a clear message to Jannik Sinner ahead of potential clash

विंबलडन में शॉट खेलने के दौरा नोवाक जोकोविच

Story Highlights:

Wimbledon 2025 : नोवाक जोकोविच का बड़ा कमाल

Wimbledon 2025 : नोवाक जोकोविच ने जड़ा जीत का शतक

Wimbledon 2025 : टेनिस जगत में सबसे अधिक 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने घास के मैदान में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विंबलडन में जोकोविच ने जैसे ही तीसरे राउंड में सर्बिया के हमवतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच पर 6-3, 6-0, 6-4 से जीत दर्ज की तो ये जीत उनके करियर की घास के मैदान में 100वीं जीत बनी. यानि वो इस टूर्नामेंट में जीत का शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 

जोकोविच ने जड़ा जीत का शतक 

नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 के पहले राउंड में मुलर को चार सेट में हराया. इसके बाद दूसरे राउंड में एवांस को लगातार तीन सेट में हराकर विंबलडन की 99वीं जीत दर्ज कर ली थी. जबकि तीसरे राउंड में हमवतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच के खिलाफ जीत दर्ज करके शतक पूरा कर लिया. जिससे वो इस टूर्नामेंट में अब 100 जीत दर्ज करने के मामले में रोजर फेडरर और मार्टिना नवरातिलोवा के क्लब में शामिल हो गए हैं. विंबलडन के ऐतिहासिक कोर्ट पर 100 जीत दर्ज करने के बाद जोकोविच ने कहा कि मैं अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में जो भी इतिहास बनाऊंगा, उसके लिए मैं आभारी हूं.

फेडरर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से एक कदम पीछे जोकोविच 

38 साल के हो चुके नोवाक जोकोविच की बात करें तो वह अपने करियर का 20वां विंबलडन खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट को जोकोविच अभी तक कुल सात बार अपने नाम कर चुके हैं. जबकि सबसे अधिक आठ बार विंबलडन का खिताब रोजर फेडरर ने जीता है. ऐसे में जोकोविच अगर इस बार विंबलडन का खिताब जीत लेते हैं तो वह फेडरर के ऐतिहासिक मुकाम पर कदम रख देंगे. जोकोविच का अगला मुकाबला 11वें नंबर के एलेक्स डी मिनाउर से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

'तुमने कितनी तेज शतक जड़ा है?', ऋषभ पंत से लाइव मैच में हैरी ब्रूक ने पूछा ये सवाल तो मिला करारा जवाब, उप कप्तान ने कहा - मैं लालची नहीं जो...VIDEO

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में किया ऐसा जो कोई भारतीय नहीं कर सका, ब्रायन लारा के अनोखे 400 रन के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share