US Open 2023: नोवाक जोकोविच-दानिल मेदवेदेव में होगी फाइनल टक्कर, विंबलडन चैंपियन कार्लोस एल्कराज बाहर

US Open 2023: यूएस ओपन 2023 का पुरुष एकल का फाइनल सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) के बीच खेला जाएगा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

रूस के दानिल मेदवेदेव ने स्पेन के कार्लोस एल्कराज (Carlos Alcaraz) को 7-6(3), 6-1, 3-6, 6-3 से पीटते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाईसर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में अमेरिका के गैर वरीय बेन शेल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 (7/4) से मात दी.

US Open 2023: यूएस ओपन 2023 का पुरुष एकल का फाइनल नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) के बीच खेला जाएगा. सर्बिया के जोकोविच ने सेमीफाइनल में अमेरिका के गैर वरीय बेन शेल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 (7/4) से मात दी. वे 10वीं बार यूएस ओपन फाइनल में पहुंचे हैं. उनके सामने रूस के मेदवेदेव होंगे जिन्होंने स्पेन के कार्लोस एल्कराज (Carlos Alcaraz) को 7-6(3), 6-1, 3-6, 6-3 से पीटते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. जोकोविच और मेदवेदेव 2021 के बार फिर से इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में टकराएंगे. पिछली बार जब इन दोनों की यूएस ओपन फाइनल में टक्कर हुई थी तब मेदवेदेव जीते थे और उन्होंने जोकोविच को एक ही सीजन में चारों मेजर जीतने से रोक दिया था. सर्बियाई खिलाड़ी अब रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेगा.

 

36 साल के जोकोविच ओपन एरा में यूएस ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे. वे इस टूर्नामेंट के बाद नंबर बन जाएंगे. वे अपने आखिरी 23 में से 22 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल जीत चुके हैं. वे अभी तक तीन बार यूएस ओपन विजेता बने हैं और आखिरी बार उन्होंने यहां 2018 में खिताब जीता था. वे तीसरी बार साल के चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल में दाखिल हुए हैं. उनकी कोशिश रहेगी कि अपने करियर में चौथी बार में एक ही सीजन में तीन ग्रैंड स्लैम जीते.

 

 

जोकोविच पहली बार शेल्टन का सामना कर रहे थे. लेकिन उन्हें कोई खास चुनौती नहीं मिली और वे 36वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गए. जीत के बाद जोकोविच ने कहा, 'एक और ग्रैंड स्लैम फाइनल. मैं जहां हूं उससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. मैंने टूर्नामेंट के लिए सबसे मुश्किल मैच की उम्मीद की. इस तरह के मैच और मौके मैं अभी भी चाहता हूं जिनसे मुझे आगे बढ़ने और हर दिन उठकर युवाओं जितनी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. हमारे खेल में ग्रैंड स्लैम की गिनती सबसे ज्यादा होती है. वे मुझे अपना बेस्ट टेनिस खेलने को प्रेरित करते हैं.'

 

 


मेदवेदेव ने विंबलडन चैंपियन एल्कराज को तीन घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी. इस मुकाबले में उतरने से पहले उन्हें एल्कराज के हाथों इस सीजन में दो बार शिकस्त मिली थी. लेकिन रूसी खिलाड़ी ने पिछली नाकामी का असर सेमीफाइनल मुकाबले पर नहीं पड़ने दिया और पहले दो सेट अपने नाम किए. मेदवेदेव ने जीत के बाद कहा, 'चुनौती यह है कि ऐसे आदमी से भिड़ना है जो 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुका है और मेरे पास एक है. जब मैंने उसे यहां हराया था तब मैं खुद से बेहतर खेल सका था और फिर से यही करना है. और कोई रास्ता नहीं है.'

 

ये भी पढ़ें

US Open फाइनल में बोपन्ना को मिली हार, राम-सैलिसबरी की जोड़ी लगातार तीसरी बार बनी चैंपियन
US Open : कोको गॉफ और आर्यना सबालेंका में होगा महिला सिंगल्स का खिताबी मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share