IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल
भारत vs बांग्लादेश (फोटो क्रेडिट - आईसीसी)

Highlights:

बांग्लादेश ने भारत के सामने बनाए 256 रनटीम इंडिया की फील्डिंग का एक वीडियो हुआ वायरल

बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान में जहां टीम इंडिया (India vs Bangladesh) के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने बेहतरीन कैच लेकर सभी का दिल जीता. वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग का एक ऐसा वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. जिसमें फैंस भारतीय खिलाड़ियों के मजे लेते भी नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फील्डिंग के दौरान जहां पर एक रन होना था. वहीं पर तीन रन दे डाले तो इसका वीडियो आईसीसी ने भी वायरल कर डाला.

 

31वें ओवर में घटी घटना 


दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पारी के 31वें ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला. जहां से जडेजा ने स्टम्प्स पर डायरेक्ट हिट मारी. लेकिन तब तक बांग्लादेसी बैटर एक रन ले चुके थे. अब स्टंप्स से लगने के बाद गेंद गैप में गई तो बांग्लादेशी बल्लेबाज दूसरा रन भागे. तभी केएल राहुल ने गेंद पकड़ कर नॉन स्ट्राइक एंड पर स्टंप्स में थ्रो मार दिया. जिसे शार्दुल ठाकुर देख नहीं सके और गेंद फिर से गैप में चली गई. जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने तीसरा रन ले डाला. इस तरह एक गेंद पर जहां एक रन होना चाहिए था. वहीं तीन रन दे डाले तो फैंस ने कहा कि प्लेयर्स डायरेक्ट हिट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. जबकि बाकी फैंस ने भी इस घटना के मजे लिए.

 


256 रन बांग्लादेश ने बनाए 


वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (51 रन) और लिटन दास (66 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दमपर भारत के सामने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजों में सबसे अधिक दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, सिराज और जडेजा ने चटकाए. अब भारत को जीत के लिए 257 रन का टारगेट मिला है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के बीच बढ़ाई टीम की ताकत, कप्तान को खोने और हार की हैट्रिक के बाद दो सूरमा खिलाड़ियों को घर से बुलाया