Champions One-Day Cup, Abdul Samad : पाकिस्तान में जारी चैंपियंस वनडे कप का पहला मैच मार्खोर्स और पंथर्स के बीच खेला गया. इसमें पाकिस्तान के अब्दुल समद ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मार्खोर्स के लिए वनडे मैच के अंत में 25 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के से 62 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया और अंत में 160 रन की बड़ी जीत से आगाज किया.
अब्दुल समद ने उड़ाए 6 छक्के
फैसलाबाद के मैदान में पैंथर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान की टीम से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कामरान गुलाम ने 102 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के से 115 रन की शतकीय पारी से सभी फैंस का दिल जीता. जबकि रिजवान 57 गेंदों में तीन छक्के से 45 रन ही बना सके. लेकिन उनकी टीम के लिए नंबर-सात पर बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तान के अब्दुल समद ने 25 गेंदों में चार चौके और छह छक्के से 62 रन उड़ाकर टीम को विशाल स्कोर की तरफ धकेला. समद की तूफानी पारी से मार्खोर्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया. इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रमुख स्पिनरों में शुमार उसामा मीर पारी के 49वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और समद ने तीन चौके व एक छक्का लगाने सहित कुल 20 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-