Babar Azam : पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम का काफी बुरा दौर चल रहा था. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के हाथों हार मिली. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह फिफ्टी तक नहीं जड़ सके. हालांकि बाबर आजम का बल्ला अब काफी समय बाद गरजा और उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में जारी चैंपियंस वनडे कप में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी से फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं.
बाबर आजम ने खेली दमदार पारी
दरअसल, पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस वनडे कप का दूसरा मैच फैसलाबाद के मैदान में स्टालियंस और लायंस के बीच खेला गया. इसमें स्टालियंस के एक समय 74 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम ने तैय्यब ताहिर के साथ पारी को संभाला. बाबर और तैय्यब के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई और बाबर आजम पारी के 35वें ओवर में शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए. हालांकि तब तक बाबर ने 79 गेंदों में नौ चौके से 76 रन की दमदार पारी खेल डाली थी. जिससे बाबर की टीम का 188 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा.
बाबर आजम की टीम ने बनाए 336 रन
बाबर आजम के आउट होने के बाद तैय्यब ताहिर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 72 गेंदों में सात चौके व दो छक्के से 74 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर-पांच पर खेलने वाले कप्तान मोहम्मद हारिस ने 36 गेंदों में तूफानी अंदाज से चार चौके और चार छक्के लगाकर 55 रन की पारी खेली. जिससे स्टालियंस ने 300 का आंकड़ा पार किया और 50 ओवरों में 5 विकेट पर 336 रन का विशाल टोटल बनाया. जबकि लायंस के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट शाहीन शाह अफरीदी और आमिर जमाल ने झटके थे.
श्रेयस अय्यर ने काला चश्मा पहन खेली सात गेंदे, फिर 0 पर हुए आउट तो उड़ी कप्तान की जमकर खिल्ली