गौतम गंभीर का दोस्‍त बना टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्‍मेदारी, राहुल द्रविड़ के साथी को फिर मिला मौका

गौतम गंभीर का दोस्‍त बना टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्‍मेदारी, राहुल द्रविड़ के साथी को फिर मिला मौका
अभिषेक नायर को कोचिंग स्‍टाफ में शामिल किया गया

Story Highlights:

गंभीर की कोचिंग स्‍टाफ में नायर और डोएशेट की एंट्री

श्रीलंका जाने वाली टीम से जुड़ेंगे नायर और डोएशेट

नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग स्‍टाफ में कोलकाता नाइट राइडर्स की कोचिंग स्‍टाफ के दो मेंबर्स की एंट्री हुई है. दोनों श्रीलंका दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे. गौतम गंभीर का दोस्‍त उनके साथ श्रीलंका जाने के लिए तैयार है. श्रीलंका दौरे के लिए गंभीर के दोस्‍त की टीम इंडिया के कोचिंग स्‍टाफ में एंट्री हुई. टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्‍म हो गया था. जिसके बाद बीते दिनों गौतम गंभीर ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया, मगर बीसीसीआई ने अभी तक अधिकारिक तौर पर उनके कोचिंग स्‍टाफ का ऐलान नहीं किया. 

ये भी पढ़ें :- 

हेड-स्मिथ की फिफ्टी और जसदीप की गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम की शानदार जीत, सुपर किंग्‍स को हराकर टॉप दो में पक्‍की की जगह

'मैच खत्‍म नहीं हुआ है', T20 World Cup निकलता देख रोहित शर्मा बने 'बाहुबली', हार मान चुके खिलाड़ियों में आखिरी पल ऐसे भरा जोश

सूर्यकुमार यादव से पिछड़ने के बावजूद क्‍यों खुश हो रहे हैं अक्षर पटेल? बोले- मैं सेकेंड बेस्‍ट बनकर...