बुखार से तपता बदन, पीठ, गर्दन, कंधे और पैर में दर्द फिर भी वर्ल्ड कप में बवाल काटा, 9 शिकार कर बना टीम का संकटमोचक

बुखार से तपता बदन, पीठ, गर्दन, कंधे और पैर में दर्द फिर भी वर्ल्ड कप में बवाल काटा, 9 शिकार कर बना टीम का संकटमोचक
एडम जैंपा ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर हैं. (Getty Images)

Story Highlights:

एडम जैंपा वर्ल्ड कप 2023 में चार मैचों में वे नौ विकेट ले चुके हैंएडम जैंपा ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ चार-चार शिकार किए थे.

वर्ल्ड कप 2023 में एक खिलाड़ी ऐसा है जो अलग-अलग तरह की चोटों से जूझते हुए भी खेल रहा है और अपनी टीम को जीत दिला रहा है. उसके दमदार खेल के बूते उसकी टीम पहले दो मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी करने में कामयाब रही है और अब लगातार दो जीत हासिल कर टॉप-चार में दाखिल हो गई. इस खिलाड़ी का नाम है- एडम जैंपा (Adam Zampa). ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर. वे वर्ल्ड कप के पहले से पीठ, गर्दन, कंधे और कूल्हे के पिछले हिस्से में दर्द से परेशान हैं. इससे पहले वे बुखार और वायरल के चलते बिस्तर पर रहे थे. मगर इनसे जूझते-लड़ते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप अभियान को पटरी पर ला दिया. भारत और साउथ अफ्रीका से हारने के बाद पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा चुकी है.

एडम जैंपा ने श्रीलंका के खिलाफ 47 रन देकर चार विकेट लिए थे तो पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन देकर चार शिकार किए थे. इस तरह से चार मैचों में वे नौ विकेट ले चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट लिए. इससे कंगारू टीम ने 367 रनों को बचाया और आरामदायक जीत हासिल की.

कप्तान कमिंस और साथी स्टोइनिस जैंपा से खुश

 

जैंपा के करीबी दोस्त मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉलिंग को उनका वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे अच्छा स्पैल बताया. उन्होंने कहा, 'मैं लजारस के लिए काफी खुश हूं. उसे फ्लू था. पीठ में दर्द रहा, गर्दन सही नहीं थी और ग्लूट (कूल्हे से जुड़ी मांसपेशी) में समस्या था. लेकिन वह बहुत बढ़िया बॉलिंग कर रहा है. इस मैच में उसने सबसे अच्छी बॉलिंग की. इसलिए वह आज आराम करेगा और कल मजबूती से आएगा.'

 

अब नेदरलैंड्स से खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

 

ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला चार दिन बाद दिल्ली में नेदरलैंड्स के साथ है. पाकिस्तान से जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में अब चौथे नंबर पर है. पिछले सप्ताह दो मैच गंवाकर वह अंक तालिका में नीचे थी. लग रहा था कि टीम सेमीफाइनल की रेस में पिछड़ सकती है. लेकिन अब टीम पूरे रंग में है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN मैच में भारतीय दर्शकों की बदमाशी, बांग्लादेश सुपर फैन से बदसलूकी, 'टाइगर' को पटका, फेंका, बिखेरा, देखिए Video
WBBL: 5 रन पर 6 बल्‍लेबाज आउट, 29 रन पर सिमटी 5 वर्ल्ड कप जीतने वाली कप्तान की टीम
हैरतअंगेज! न शॉट लगा न बाउंड्री पार गई गेंद, फिर भी नीदरलैंड्स को मिले 5 रन, श्रीलंका को Live मैच में किस बात की मिली सजा, देखें Video