अंबाती रायडू ने 4 साल बताया किस वजह से 2019 वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर, बोले- कुछ लोग थे जो...

अंबाती रायडू ने 4 साल बताया किस वजह से 2019 वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर, बोले- कुछ लोग थे जो...

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने चार साल बाद आखिरकार बताया कि किन वजहों से उन्हें 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं चुना गया. उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट में कुछ लोग थे जिन्हें उनसे दिक्कत थी. इसी वजह से उन्हें नहीं चुना गया. अंबाती रायडू ने कहा कि एक हैदराबादी शख्स था जिसकी वजह से उनका चयन नहीं हुआ. उस व्यक्ति के साथ उनके रिश्ते काफी पहले से सही नहीं थे. पूरे करियर में वे इस तरह के लोगों से जूझते रहे. 2019 वर्ल्ड कप में रायडू का जगह तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को चुना गया था. इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. टीम इंडिया उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हुई थी.

 

टीवी9 तेलगु को दिए इंटरव्यू में रायडू ने कहा, 'टीम सेलेक्शन कोई एक व्यक्ति नहीं करता है. यदि कोई चाहे तो भी ऐसा नहीं हो सकता. दूसरे कारण भी होते हैं. टीम मैनेजमेंट में कुछ लोग थे. एक हैदराबादी व्यक्ति था. जब मैं जवान था तब कुछ घटनाएं हुई थीं जब हमारी बनी नहीं. छोटी-छोटी बातें थीं जो मुझे पसंद नहीं और कुछ बातें उन्हें पसंद नहीं आई. ये बातें लगातार बढ़ती गईं. पूरे करियर के दौरान मैं इन लोगों से जूझता रहा.'

 

उन्होंने इस घटना का बैकग्राउंड देते हुए कहा, '2005 में मैं आंध्र के लिए खेलने गया. उस समय हैदराबाद के सेक्रेटरी से कई दिक्कतें थी. उसका भाई कोच था और बेटा हैदराबाद टीम का कप्तान. तब चीजें सही नहीं हुई. मैं आंध्र गया तो वहां एमएसके प्रसाद कप्तान थे. उनकी वजह से मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन उनके कुछ तरीके मुझे पसंद नहीं आए तो मैं हैदराबाद वापस आ गया.' हैदराबाद के सेक्रेटरी से रायडू का इशारा शिवलाल यादव की तरफ है.

 

रायडू जब प्लेन से उतरे तो मिली खबर

 

2019 में जब वर्ल्ड कप टीम चुनी गई तब एमएसके प्रसाद मुख्य चयनकर्ता थे. रायडू ने कहा कि जब टीम का ऐलान हुआ तब वे आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथियों के साथ प्लेन में थे. प्लेन से उतरने पर मोबाइल देखा तो पता चला कि उन्हें नहीं चुना गया है. इससे वे निराश हुए. वे देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'अगर वे रहाणे या इसी तरह के किसी खिलाड़ी को ले लेते तो बात समझी जा सकती थी. सभी भारत को जिताना चाहते हैं. उन्होंने मुझे क्यों नहीं चुना यह वे ही जाने. लेकिन  जिस खिलाड़ी से मुझे रिप्लेस किया वह टीम के काम आना चाहिए. तब मुझे गुस्सा आया. यह विजय शंकर के खिलाफ नहीं था. वह तो क्रिकेट खेल रहा था. उसे क्यों लिया मुझे समझ नहीं आया.'

रायडू ने आगे कहा, 'मुझे उनकी वजह समझ नहीं आई. मेरी जगह मेरे जैसे खिलाड़ी को लेना चाहिए था. नंबर चार के लिए छठे या सातवें नंबर पर खेलने वाले को कैसे ले सकते हैं. वर्ल्ड कप से पहले मैं नंबर चार पर न्यूजीलैंड में खेल था. मैं इसके लिए तैयारी कर रहा था. मुझे नहीं लेने की वजह वे ही बता सकते हैं.' 

 


ये भी पढ़ें

विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हुआ बल्लेबाज, DRS लेकर बचा तो अश्विन ने थर्ड अंपायर के खिलाफ ले लिया रिव्यू, Video में देखिए क्या हुआ

इंग्लैंड में अर्शदीप की टीम के खिलाफ बरसे रिकॉर्ड, 98 साल में पहली बार 501 रन का लक्ष्य चेज़, 100 साल का सबसे धीमा शतक बना

BCCI ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए मंगाए टेंडर, इतनी रकम में मिलेंगे कागजात, इन 7 कैटेगरी के ब्रैंड पर लगाई रोक