टीम इंडिया नई टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर रोहित शर्मा की सेना ने वर्ल्ड कप जीता. करीब 11 साल बाद भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीत, जिसका जमकर जश्न मना. टीम इंडिया ने फाइनल जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी के साथ जमकर जश्न मनाया, जिसका शानदार वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया. इस वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम खुशी से झूमती नजर आई.
कोहली और सूर्या ने इस दौरान ट्रॉफी को किस किया. वीडियो में गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि फाइनल मैच से ठीक पहले उन्होंने अपनी एक फोटो खींची थी. उन्होंने ऐसा क्यों किया था, इसका खुलासा जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में किया. अर्शदीप ने फोटो के बीच दिलचस्प कहानी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें और पूरी टीम को जीत को लेकर काफी विश्वास था.
एक फोटो मैच से पहले सुबह की है और दूसरी उसके बाद. ये विश्वास है कि हम कर सकते थे.
अर्शदीप सिंह ने फाइनल में क्विंटन डि कॉक और कप्तान एडेन मार्करम के दो सबसे बड़े विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया था. रोहित शर्मा की टीम ने सात रन से फाइनल मुकाबला जीता था. भारत ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीता.
ये भी पढ़ें :-