अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में बहुत बड़ा रोल अदा किया था. अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी दमदार गेंदबाजी के कारण भारत ने 17 साल के बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. अर्शदीप सिंह को अभी तक टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अर्शदीप ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उन्हें इसका गुरुमंत्र दिया है. उनका मानना है कि अर्शदीप इससे दूर नहीं हैं.
अर्शदीप को मिला गुरुमंत्र
अर्शदीप सिंह ने अपने करियर में 16 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 49 विकेट चटकाए हैं. हालांकि अभी तक उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है. लेकिन हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अर्शदीप के बारे में बात करते हुए उन्हें गुरुमंत्र दिया है. उनका मानना है कि अगर भारत चार गेंदबाजों का पेस अटैक चुनता है तो अर्शदीप को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिल सकता है. लेकिन फिलहाल भारत में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान उसके लिए टीम में जगह पाना मुश्किल होगा. उन्हें स्विंग पर नियंत्रण पाना और रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करना भी सीखना होगा. उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें: