साल 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर मामला अभी तक सुलझा नहीं है. जहां एक तरफ पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) इस टूर्नामेंट के नए मेजबान को लेकर तलाश में जुटा हुआ है. एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल ही कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप के मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद से ही एशिया कप को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी जारी है. अब एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
ये भी पढ़ें :-