Babar Azam Century : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर आजम ने अपनी टीम पेशावर जल्मी के लिए तूफानी शतकीय पारी खेल डाली. पेशावर के लिए ओपनिंग करने आए बाबर आजम ने 63 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के सहित 176.19 के धमाकेदार स्ट्राइकरेट से 111 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे बाबर आजम ने अपने पीएसएल करियर का जहां तीसरा, वहीं टी20 करियर में अभी तक का 11वां शतक जड़ डाला. इस मामले में उन्होंने भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को अब कोसों पीछे छोड़ दिया है.
बाबर आजम का धमाकेदार शतक
लाहौर के मैदान में पेशावर जल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच खेला गया. इसमें पेशावर के लिए ओपनिंग करने आए कप्तान बाबर आजम ने शुरू से ही आकर्षक शॉट्स लगाए और अपना विकेट भी बचाए रखा. जिसका नतीजा ये रहा कि बाबर आजम ने 63 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के से 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि उनके अलावा पेशावर के लिए सबसे अधिक 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 38 रन सैम अयूब ही बना सके. जिससे पेशावर की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 201 रनों का विशाल टोटल खड़ा कर डाला.
बाबर ने कोहली को छोड़ा कोसों पीछे
अब 29 साल के हो चुके बाबर आजम के टी20 करियर की बात करें तो ये उनका 11वां टी20 शतक है. जिसके चलते वर्ल्ड में टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 शतक जमाने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. टी20 क्रिकेट में 463 मैचों में सबसे अधिक 22 शतक क्रिस गेल के नाम है, जबकि इसके बाद बाबर आजम (284 मैच) का नाम शामिल है. वहीं इस लिस्ट में 283 मैचों में आठ शतक के साथ माइकल क्लिंगर और फिर चौथे स्थान पर 376 टी20 मैचों (359 पारी) में आठ शतक के साथ विराट कोहली का नाम शामिल है. जबकि 370 मैचों की 369 पारी में आठ शतक के साथ डेविड वॉर्नर का नाम पांचवें स्थान पर दर्ज है.
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार
IND vs ENG: Virat Kohli का भारत की जीत पर पहला रिएक्शन, रोहित शर्मा एंड कंपनी की तारीफ में कहे ये तीन खास शब्द