IND vs ENG : शुभमन गिल ने जीत के बाद बताया बड़ा सीक्रेट, कहा- मैंने एलबीडब्ल्यू होने से बचने के लिए निकाल लिया था ये तरीका

IND vs ENG : शुभमन गिल ने जीत के बाद बताया बड़ा सीक्रेट, कहा- मैंने एलबीडब्ल्यू होने से बचने के लिए निकाल लिया था ये तरीका
रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने के बाद शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG, Shubman Gill : शुभमन गिल ने खेली 52 रनों की नाबाद पारी

IND vs ENG, Shubman Gill : शुभमन गिल ने बताया जीत का बड़ा प्लान

IND vs ENG, Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट की जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया. इस मैच में गिल ने भारत के जब 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. उसके बाद संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल संग साझेदारी निभाई और 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच जिता डाला. जिसके बाद गिल ने अपनी बल्लेबाजी से जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट सबके सामने रखा.

मुझे एलबीडबल्यू आउट नहीं होना था

 

रांची टेस्ट मैच के दौरान पिच पर गेंद काफी नीचे रह रही थी और काफी टर्न भी हो रही थी. ऐसे में पारी के दौरान किसी तरह एलबीडबल्यू आउट नहीं होने को लेकर गिल ने कहा,

वहीं गिल ने आगे रांची टेस्ट मैच की पिच को लेकर कहा,

 

मेरा मानना ही कि जब आप भारत में इस तरह के विकेट पर खेलते हैं तो आपको विकेट की दरारों को खेल से बाहर रखना होता है. मेरा मतलब है कि गेंद जब दरार पर पड़ती है तो आप उसमें कुछ नहेने कर सकते हैं लेकिन अगर गेंद दरार पर नहीं पड़ती तो विकेट बल्लेबाजी के लिए बढ़िया लगता है.


जुरेल और कुलदीप की बैटिंग से वापसी

 

भारत के लिए पहली पारी में ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. भारत के एक समय 177 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कुलदीप यादव (28 रन) और जुरेल (90 रन) की पारी से भारत ने 307 रन बनाए. जिससे दूसरी पारी में उसे चेज करने के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं मिला.

 

इन दोनों की बल्लेबाजी को लेकर गिल ने अंत में कहा,

 

दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ था, उस समय ध्रुव 30 और कुलदीप 17 रन बनाकर खेल रहे थे. हमने इंग्लैंड की लीड को 80 से 100 के बीच रखने का प्लान बनाया था. लेकिन इन दोनों की बदौलत हम करीब जा सके. जिससे मैच में वापसी करने का मौका मिला. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय बल्लेबाज के साथ मैदान पर हुई घटिया हरकत! टीम के लिए कभी नहीं खेलने का किया ऐलान, सनसनीखेज मैसेज में इन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार
IND vs ENG: Virat Kohli का भारत की जीत पर पहला रिएक्‍शन, रोहित शर्मा एंड कंपनी की तारीफ में कहे ये तीन खास शब्द