आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा. करो या मरो के मुकाबले में नजदीक जाकर जब साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया. उसके साथ ही अब पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने कि उम्मीदें भी धूमिल हो चली है. इस तरह की हार से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बहुत अधिक निराश दिखे और गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
बाबर आजम ने क्या कहा ?
पाकिस्तान की रोमांचक मैच में एक विकेट से हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इस हार से मैं बहुत अधिक निराश हूं. हमने अंत तक लड़ना जारी रखा लेकिन कहीं ना कहीं 10 से 15 रन कम पड़ गए. हमारे तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया लेकिन दुर्भाग्यवश नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा.
बाबर ने आगे कहा कि हम इस मैच को जीत सकते थे और टूर्नामेंट में बने रह सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हमने अपना बेस्ट खेल दिखाया. अब आगे के तीन मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे और फिर देखेंगे की अंत में हम कहां पर खड़े होते हैं.
एक विकेट से इस तरह जीता साउथ अफ्रीका
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बाबर आजम (50) और साउद शकील (52) की बल्लेबाजी के दमपर पहले खेलते हुए 270 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम की 91 रनों की पारी से उनके आउट होने तक 7 विकेट पर 250 रन बना डाले थे. लेकिन इसके बाद मैच रोमांचक बना और अंत में जाकर पाकिस्तान को जहां एक विकेट चाहिए था. वहीं साउथ अफ्रीका को 11 रन की दरकार थी. इस संकट के समय में केशव महाराज टिके रहे और विजयी चौका लगाकर पाकिस्तान को हारने पर मजबूर कर डाला. जिससे साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवरों में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर डाली. केशव महाराज अंत तक 21 गेंद में 7 रन बनाकर साउथ अफ्रीका की जीत नायक बने.
ये भी पढ़ें :-