Sanju Samson Angry: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में धमाकेदार प्रदर्शन किया और धीमी पिच पर जीत हासिल कर ली. चेन्नई की तरफ से सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. चेन्नई के गेंदबाजों ने राजस्थान को 141 रन पर ही ढेर कर दिया. अंत में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान चेन्नई की टीम ने 10 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ चेन्नई की टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. टीम के 13 मैचों में कुल 14 पाइंट्स हो चुके हैं. दूसरी तरफ राजस्थान की टीम के 12 मैचों में कुल 16 पाइंट्स हो चुके हैं.
संजू सैमसन ने बल्लेबाजों को कोसा
राजस्थान की हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने पिच और बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया. संजू सैमस ने कहा कि पावरप्ले के बाद मैसेज साफ था कि विकेट धीमी है. हम बाउंस की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब मैं मिडिल में बैटिंग कर रहा था तब मुझे लगा था कि हम 170 का स्कोर बना लेंगे. लेकिन हमने 20-25 रन कम बनाए. हमने अपनी पूरी कोशिश की. उन्होंने कंडीशन का काफी फायदा उठाया और शानदार गेंदबाजी की. सिमरजीत ने अच्छी गेंदबाजी की.
मैच की बात करें तो राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन रियान पराग ने बनाए. रियान ने नाबाद 47 रन ठोके. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया. वहीं चेन्नई की तरफ से जीत के हीरो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे. गायकवाड़ ने 41 गेंद पर नाबाद 42 रन ठोके. हालांकि फैंस को धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार था लेकिन धोनी मैदान पर नहीं उतरे.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया
विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा