कौन थे डेविड जॉनसन जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेंकी थी 157.8 की रफ्तार से गेंद, पोंटिंग रह गए थे दंग, 5 मैचों में ले लिए थे 23 विकेट

कौन थे डेविड जॉनसन जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेंकी थी 157.8 की रफ्तार से गेंद, पोंटिंग रह गए थे दंग, 5 मैचों में ले लिए थे 23 विकेट
गेंदबाजी के दौरान एक्शन में डेविड जॉनसन

Story Highlights:

David Johnson: डेविड जॉनसन अब इस दुनिया में नहीं हैंDavid Johnson: चौथे फ्लोर से गिरने के चलते उनकी मौत हो गई

भारत और कर्नाटक के पूर्व रणजी क्रिकेटर डेविड जॉनसन 52 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ चुके हैं. प्राइवेट फ्लैट के चौथे फ्लोर से गिरने के चलते उनकी मौत हो गई. जॉनसन अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चे छोड़कर गए हैं.जॉनसन कर्नाटक के लिए खेलते हुए साल 1995-96 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान एक बेहतरीन खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने पांच मैचों में 22.86 की औसत से 23 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 1996 में भारत के लिए चुना गया. उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले, जिसमें से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में डेब्यू किया जहां उन्होंने माइकल स्लेटर का विकेट लिया. भारत ने वह मैच जीत लिया था.

 

दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि


उनके निधन की खबर से कई क्रिकेटर और प्रशंसक दुखी हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, "हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना. खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा." जबकि उनके राज्य के साथी अनिल कुंबले ने एक्स पर लिखा, "मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. बहुत जल्दी चले गए 'बेनी'!"

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट