DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए फिसले, सैमसन के हमलों पर भारी पड़ा दिल्ली का विशाल स्कोर, पंत सेना की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए फिसले, सैमसन के हमलों पर भारी पड़ा दिल्ली का विशाल स्कोर, पंत सेना की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा
कुलदीप यादव ने आखिरी ओवर्स में कमाल की बॉलिंग कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई.

Story Highlights:

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल व ट्रिस्टन स्टब्स के दम पर 221 रन बनाए.

DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया. उसने जैक फ्रेजर मैक्गर्क (50), अभिषेक पोरेल (65) और ट्रिस्टन स्टब्स (41) के दमदार खेल के बूते आठ विकेट पर 221 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में राजस्थान की टीम संजू सैमसन की कप्तानी पारी के बाद भी रन ही बना सकी. सैमसन ने आठ चौकों व छह छक्कों से 86 रन की पारी खेली. लेकिन उनके आउट होने के बाद राजस्थान के बाकी के बल्लेबाज लक्ष्य को पार नहीं कर सके. टीम 201 रन पर ही ठहर गई. राजस्थान की यह इस सीजन की तीसरी हार है तो दिल्ली ने 12 मैचों में छठी जीत दर्ज की. राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली. उसे पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रन से हराया था.

DC vs RR IPL 2024 Scorecard

राजस्थान के ओपनर रहे नाकाम


राजस्थान ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. खलील अहमद की बॉल को उड़ाने की कोशिश में वे चार रन बनाकर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. जॉस बटलर दो चौकों व एक छक्के से 19 रन बनाने के बाद अक्षर की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन सैमसन ने बड़े शॉट लगाते हुए टीम को दबाव में नहीं आने दिया. इससे राजस्थान ने पावरप्ले में 67 रन बनाए. इनमें से 41 रन सैमसन के रहे. पावरप्ले के बाद रियान पराग ने लगातार दो ओवर में अक्षर और कुलदीप यादव को छक्के लगाए. उन्होंने 11वें ओवर में रसिख सलाम को छक्का लगाया लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए. उन्होंने 22 गेंद खेली और एक चौके व तीन छक्कों से 27 रन बनाए.

सैमसन का विस्फोटक अंदाज


सैमसन ने कुलदीप को छक्का लगाकर 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 13वें ओवर से गियर बदले और इसमें सलाम की पहली तीन गेंदों से 16 रन बटोरे. इनमें दो छक्के व एक चौका शामिल रहा. अगले ओवर में इशांत को उन्होंने चौका लगाया तो शुभम दुबे ने चौका व छक्का मारा. इस ओवर से 17 रन आए. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 159 रन था. उसे 30 गेंद में 63 रन चाहिए थे. मुकेश ने 16वें ओवर में सैमसन को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया. बाउंड्री पर शे होप ने उनका जबरदस्त कैच पकड़ा. वे मामूली अंतर से बाउंड्री रोप को छूने से बचे. लेकिन शुभम ने खलील पर हमला बोला और छक्का-चौका जड़ा. वे चौथी गेंद को उड़ाते हुए स्टब्स के हाथों लपके गए. इस बल्लेबाज ने 12 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 25 रन बनाए.

 

 

कुलदीप यादव ने 18वें ओवर में जबरदस्त बॉलिंग की और डोनोवान फरेरा व आर अश्विन के विकेट लिए और केवल चार ही रन दिए. रॉवमैन पॉवेल भी कुछ नहीं कर सके और 13 रन बनाकर आउट हो गए. इससे राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार मिली. दिल्ली की ओर से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.

 

मैक्गर्क का आतिशी खेल


मैक्गर्क और पोरेल ने दिल्ली को धांसू शुरुआत दी और 3.5 ओवर में टीम को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया. मैक्गर्क का इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पहले दो ओवर शांति से गुजारने के बाद बोल्ट के दूसरे ओवर से हमले बोले और चौथे ओवर में आवेश खान को खूब पीटा. इसमें ओवर में चार चौके व दो छक्के गए. इससे 28 रन आए. इससे मैक्गर्क ने 19 गेंद में अपना पचासा भी पूरा कर दिया. इस सीजन उन्होंने तीसरी बार 20 से कम गेंदों में फिफ्टी ठोकी. संजू सैमसन ने अश्विन को मोर्चे पर लगाया और उनकी दूसरी गेंद पर ही मैक्गर्क कवर्स में कैच दे बैठे. शे होप (1) बदकिस्मती से रन आउट हो गए. लेकिन दिल्ली ने पावरप्ले का अंत दो विकेट पर 78 रन के साथ किया.

 

पोरेल ने पावरप्ले के बाद बरसाए रन


अभिषेक ने पावरप्ले के बाद हाथ खोले. उन्होंने चहल के पहले ओवर से 14 रन बटोरे. फिर आवेश खान को छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया जो 29 गेंद में आया. इस बीच ऊपर बैटिंग के लिए आए अक्षर पटेल (15) ज्यादा कुछ नहीं कर सके. वे अश्विन के दूसरे शिकार बने. पोरेल 64 रन बनाने के बाद अश्विन की फिरकी में फंस गए और संदीप शर्मा को आसान कैच दे बैठे. पंत भी नाकाम रहे और 14 रन बनाने के बाद चहल की गेंद पर आउट हो गए. इसके जरिए चहल ने टी20 करियर में 350 विकेट पूरे किए. दिल्ली की पारी बीच के ओवर्स में फिसल गई.

 

स्टब्स के हमलों से दिल्ली 200 के पार


आखिरी ओवर्स में ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और 18वें ओवर में चहल को तीन चौके व एक छक्का लगाकर 21 रन लूटे. आखिरी ओवर में संदीप शर्मा को लगातार दो छक्के लगाए. वे 20 गेंद में तीन छक्के व तीन चौकों से 41 रन बनाने के बाद आउट हुए. पहली बार आईपीएल खेल रहे गुलबदीन नईब 19 रन बना सके. राजस्थान की ओर से अश्विन सबसे कामयाब बॉलर रहे उन्होंने 23 रन देकर तीन शिकार किए. उनके अलावा चहल, बोल्ट और संदीप को एक-एक कामयाबी मिली.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
T20 World Cup: ब्रायन लारा ने कोहली-रोहित के सेलेक्शन पर राहुल द्रविड़ को चेताया, बोले- वे आपको डरा सकते हैं, प्लान बना लेना