पिछले सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए बड़ा एक्शन लिया. ऑक्शन से पहले दिल्ली ने अपने 11 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें राइली रोसोउ जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आईपीएल 2023 में दिल्ली 10 टीमों में 9वें स्थान पर रही थी. ऋषभ पंत (Rishabh pant) एक्सीडेंट की वजह से लीग से बाहर हो गए थे और उनकी गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया, मगर दिल्ली का प्रदर्शन नए कप्तानी के आने के बावजूद बेहद निराशजनक रहा था. अब दिल्ली ने 11 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उसके पर्स में अब 28.95 करोड़ रुपये बचे हैं.
रिटेन - ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, लुंगी एन्गिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार.
रिलीज - राइली रोसोउ, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्ताफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग.
ये भी पढ़ें-