ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए भारत की बांग्लादेश पर जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चेन्नई में खेले गए मुकाबले में शतक लगाया. इससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर भारत की ओर से सर्वाधिक शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. दोनों के नाम छह शतक है. इस प्रदर्शन के बाद इस युवा कीपर के खेल की पूर्व कप्तान से तुलना की गई. सोशल मीडिया पर कहा गया कि अपने छोटे से करियर में ही धोनी से ऋषभ पंत काफी आगे निकल गए हैं. लेकिन दिनेश कार्तिक ने इस तरह की तुलना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ऐसा किया जाना मंजूर नहीं किया जा सकता.
कार्तिक ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा, 'यह बात मंजूर नहीं की जा सकती कि उसने 34 टेस्ट खेले हैं और वह भारत का सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुका है. थोड़ा समय लीजिए, इतना जल्दी किसी निष्कर्ष पर मत पहुंचिए लेकिन निश्चित रूप से वह महानता के सफर पर है और वह भारत के सबसे महान विकेटकीपर के रूप में करियर समाप्त करेगा. लेकिन धोनी के विकेटकीपर के रूप में काम को भी हल्के में मत लीजिए. उन्होंने न केवल जबरदस्त तरीके से कीपिंग, बैटिंग की और जब जरूरत पड़ी तब बहुत अच्छे से रन बनाए. उन्होंने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा दिलाई जिसका मतलब नंबर एक बनना होता है. इसलिए जब आप किसी खिलाड़ी के पूरे खेल को देखते हैं तो आपको इन सबको भी देखना होगा.'
कैसा है धोनी-पंत का टेस्ट करियर
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले. इनमें 38.1 की औसत से 4876 रन बनाए. उनके करियर में छह शतक और 33 अर्धशतक हैं. पंत ने अभी तक 34 टेस्ट खेले हैं और 2419 रन बनाए हैं. उन्होंने 44.8 की औसत से रन बनाए हैं. वे छह शतक और 11 फिफ्टी टेस्ट में लगा चुके हैं.
पंत ने धोनी से तुलना पर क्या कहा
पंत से भी चेन्नई टेस्ट के बाद धोनी से तुलना किए जाने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने साफ कहा कि वे अपना रास्ता बनाना चाहते हैं. उन्होंने जियो सिनेमा से कहा था, 'यह सीएसके का घरेलू मैदान है. माही भाई ने यहां काफी क्रिकेट खेला है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है मैं अपना रास्ता बनना चाहता हूं. मैं इस पर ध्यान नहीं देता कि क्या कहा जा रहा है या क्या हो रहा है. मैं चीजों को सिंपल रखता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर फोकस करता हूं.'
ये भी पढ़ें
IND U19 vs AUS U19: भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर जीती सीरीज, 17 साल के बल्लेबाज ने 19 चौके-छक्कों से 22 ओवर में खत्म किया खेल
क्या रोहित शर्मा ने आकाश दीप को लगाई थी डांट, डेब्यू में नो बॉल पर विकेट मिलने के बाद गेंदबाज और कप्तान के बीच की बातचीत वायरल
शाकिब अल हसन बैटिंग में टोना-टोटका और ताबीज नहीं इस चीज की डोरी चबा रहे थे, बांग्लादेश की हार के बाद खुला राज