भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली. उसने दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को नौ विकेट से मात दी और 2-0 से अजेय बढ़त ले ली. पुडुचेरी में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 176 के स्कोर पर समेट दिया. समर्थ नागराज, मोहम्मद इनान और किरण चोरमले ने दो-दो विकेट लिए. इसके बाद ओपनर साहिल पारख ने धमाल मचाया और तूफानी शतक लगाते हुए 22 ओवर में भारत को जीत दिला दी. 17 साल के इस बल्लेबाज ने 75 गेंद में 14 चौकों व पांच छक्कों से 109 रन की नाबाद पारी खेली. उनके साथ अभिज्ञान कुंडु 53 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहला मुकाबला सात विकेट से जीता था.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑलीवर पीक ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. उन्होंने नियमित अंतराल में विकेट चटकाए और मेहमान टीम को बैकफुट पर रखा. एडिसन शेरिफ 39 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा क्रिस्टियन हॉव ने 28 रन बनाए. बाकी कोई 20 रन भी नहीं बना सका. भारत ने छह गेंदबाज आजमाए और पिछले मैच के हीरो केपी कार्तिकेय को छोड़कर सबने विकेट लिए.
पारख ने विस्फोटक शतक से मचाया कोहराम
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में भी समित द्रविड़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. वे पहले वनडे में भी नहीं खेले थे. यह साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से समित पहले दोनों मैचों से बाहर रहे.
ये भी पढ़ें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के टारगेट पर 10000 रन, मगर उससे पहले डरा रहा इस भारतीय गेंदबाज का नाम, कहा- मैं उनका सामना...
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेटर दादी के निधन के बाद भी चेपॉक टेस्ट का बना हिस्सा, टीम इंडिया की जीत के बाद जाहिर किया दर्द
शिखर धवन संन्यास के बाद पहला मैच खेलने उतरे, टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर के खिलाफ किया ऐसा प्रदर्शन